News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यूपी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में लग रही लंबी कतार, ऐसे पहचाने लक्षण

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तेजी के साथ डेंगू फैल रहा है. मिर्जापुर जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया गया है. मिर्जापुर जिले में अब तक डेंगू के 200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां डॉक्टरों की तैनाती की गई है. फिलहाल अभी तक मिर्जापुर जिले में डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है

मिर्जापुर जिले में डेंगू को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मिर्जापुर जिले में तेजी अभी तक 250 से 260 मरीज मिल चुके हैं. 220 मरीज डिस्चार्ज होकर मंडलीय अस्पताल से घर का चुके है. 9 सितंबर से मरीजों के बढ़ाने की संख्या में वृद्धि हुई थी, जिसके बाद एक नया वार्ड विशेष रूप से डेंगू के लिए बनाया गया था. नए वार्ड में 34 बेड है, जहां 6 बेड पहले से ही थे, कुल मिलाकर डेंगू के लिए 40 बेड बनाया गया है. अभी भी डेंगू वार्ड फूल है, 40 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जिले में सुबह, शाम व रात्रि में दो-दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है. खुद प्राचार्य हर दिन स्वयं निरीक्षण करके जायजा लेते है

पूरा परिवार हो गया डेंगू का शिकार
जिले में कुछ जगहों पर डेंगू का भयंकर प्रकोप फैल गया था. बथुआ स्थित डंगहर मोहल्ला डेंगू फैलने से जुगेश मिश्रा की पूरा परिवार शिकार हो गया. यहीं नही दिनेश द्विवेदी का भी पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ गया था. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के द्वारा मरीजों की पूरी सूची सीएमओ को सौपी गई, जिसके बाद घर- घर जाकर सर्वे कराया. मोहल्ले में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया. जिलेभर में डेंगू मरीज मिल रहे है. इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत त्रिपाठी के अनुसार, मच्छर जनित बीमारियों के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, दाने और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं. जिसमें बुखार या ठंड लगना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, थकान और सिरदर्द भी शामिल है. ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाएं और इलाज कराएं.

Advertisement

मरीजों के सहूलियत का रखा जा रहा पूरा ख्याल
मिर्जापुर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच में मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीजों की जांच शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को काफी सहूलियत है. इससे पहले महंगे दामों पर डेंगू की जांच प्राइवेट पैथोलॉजी में होता था. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. कमल ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है. मंडलीय अस्पताल से सभी मरीज इलाज के बाद ठीक होकर गए है. मंडलीय अस्पताल में डेंगू को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट व ब्लड का भी इंतजाम किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, अपने आसपास सफाई रखें और पानी का जमाव न होने दें. साथ ही सोते समय मच्छर दानी का जरूर प्रयोग करें.

Advertisement

Related posts

बोले CM योगी- अब 120 नहीं, 250 की स्पीड पर काम करेगी सरकार

News Times 7

आतिशी के आरोपों पर LG ने किया पलटवार- कहा कि मंत्री भ्रामक और दुष्प्रचार वाले बयान दे रही हैं

News Times 7

जोमैटो का ऐलान 2030 तक सारे फूड डिलीवरी वाहन होंगे इलेक्ट्रिक :विडियो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़