News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

होना हो मालामाल तो इस इंश्‍योरेंस शेयर मे लगाए पैसे ,दिग्‍गज ब्रोकरेज ने की भविष्‍यवाणी

Stock Tips: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टार हेल्‍थ (Star Health and Allied Insurance Company) के शेयर पर देश का दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा दे सकता है. फिलहाल यह इंश्‍योरेंस स्‍टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है और इसकी वैल्युएशन अब आकर्षक दिख रही है. यही कारण है कि ब्रोकरेज ने इसे खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. गुरुवार 21 सितंबर को स्‍टार हेल्‍थ का शेयर एनएसई पर 604 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि FY23-25 के दौरान ग्रॉस प्रीमियम में 19% CAGR ग्रोथ दिखा सकती है. इस दौरान रिटेल हेल्थ बिजनेस में 20% CAGR और ग्रुप बिजनेस में 10% CAGR ग्रोथ रहने का अनुमान है. इन फैक्टर्स के चलते कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में FY23-25 के दौरान उछाल आ सकता है. कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता बढ़ी है. कंपनी का फोकस अब रूरल इंडिया पर बढ़ रहा है, जहां से अब डिमांड आनी शुरू हो रही है.

760 रुपये तक जा सकता है शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने स्‍टार हेल्‍थ के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में यह स्‍टॉक 760 रुपये का लेवल छू सकता है. इसका मतलब है कि वर्तमान स्‍तर से इसमें 25 फीसदी का उछाल आ सकता है

Advertisement

इस साल लगभग स्थिर
स्‍टार हेल्‍थ के शेयर में पिछले एक साल में 15 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2023 में यह शेयर लगभग स्थिर रहा है और अब तक इसने 3 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 9 फीसदी का उछाल आया है. फिलहाल यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 940 रुपये से करीब 41 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था. आईपीओ प्राइस 900 रुपये था

Advertisement

Related posts

पप्पू यादव का आरोप, छोटी मछली रिया को आगे कर बड़ी मछली को बचाया जा रहा है

News Times 7

2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका , AIADMK ने तोड़ा नाता

News Times 7

अयोध्या में दीयों का बनेगा विश्व रिकॉर्ड ,दीपोत्सव 2021 में 14000 सहयोगी जलाएंगे साढ़े नौ लाख दीये

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़