भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने आज फिर एक बार डायरिया से प्रभावित उजियार टोला का दौरा किए.
क्यामुद्दीन अंसारी जब उजियार टोला मेडिकल कैम्प मे गये तो वहां कि अफरा-तफरी,बद-इंतजामी को देख कर भड़क गये.उन्होंने कहा कि मेडिकल कैम्प मे मरिजों के इलाज के लिए बेड नहीं है न ही डायरिया के बेहतर इलाज की व्यवस्था है प्रभावित इलाके मे शुद्ध पिने के पानी की व्यवस्था है यहां तक की डॉक्टरों के भी शुद्ध पिने का पानी नहीं था.भोजपुर सिविल सर्जन लापरवाह है और आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नगर आयुक्त और मेयर ने डायरिया प्रभावित उजियार टोला मे विशेष सफाई अभियान नहीं चलाया है उस इलाके मे गंदगी का अंबार है.मृतक अंजली कुमारी के दरवाजे पर अभी भी बड़े पैमाने पर गंदगी है-है-
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि अगर निगम प्रशासन सफाई और दवा छिड़काव का विशेष अभियान पुरे शहर मे नहीं चलाया तो डायरिया शहर के दूसरे इलाके मे फैल सकता है. भाकपा माले नेता ने कहा कि पांच दिनों से ज्यादा हो गये पर आरा सांसद और विधायक लापता है.दूसरी तरफ स्थानिय लोगों द्वारा मरीजों का बेहतर देख रेख हो रहा है इसे देख भाकपा माले नेता ने स्थानिय लोगों की भुरी-भुरी प्रशंसा भी की