News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

1फरवरी 2021को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में पेश करेंगी बजट, MSME सेक्टर को कई उम्मीदें

1फरवरी 2021को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट 2021 पेश करेंगी। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 90 के दशक के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चुनौती पूर्ण बजट होगा। सरकार का खजाना खाली है। वित्त मंत्री ने आम बजट 2020-21 के लिए नागरिकों से मांगे सुझाव, 20 जनवरी तक  है मौका | Zee Business Hindi

इस बजट में एमएसएमएई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सेक्टर को राहत मिलने की संभावना है। विशेषज्ञों की मानें तो बजट 2021 में एमएसएमई को जीएसटी में राहत मिलनी चाहिए। कोरोना के कारण पिछले साल एमएसएमई सेक्टर काफी प्रभावित हुआ। इसी को देखते हुए सरकार ने आत्मनिर्भर राहत पैकेज के तहत एमएसएमई सेक्टर को कई बेनेफिट दिए थे।Union Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार 159 मिनट तक  बोलती रहीं - union budget 2020 finance minister nirmala sitharaman budget  speech record - AajTak

इसके अलावा जानकारों का मानना है कि कारोबार ग्रोथ को बढ़ाने और एमएसएमई के प्रोत्साहन के लिए व्यावसायिक सेवाओं पर जीएसटी दर 5 फीसदी तक घटाया जाना चाहिए, जो इस समय 18 फीसदी है। वहीं, इस समय जिन सेवाओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है उनमें कानूनी पेशेवरों, कोरियर सर्विसेज और मैनेजमेंट कंसल्टिंग के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आर्किटेक्ट्स, एचआर, मार्केटिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट तथा होस्टिंग शामिल हैं। इसके अलावा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोविजनिंग, मेंटेनेंस, रिपेयर और इंस्टॉलेशन सर्विसेज भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। 1 फरवरी, 2021 केंद्रीय बजट – कोरोना संकट का पालन करने वाला पहला केंद्रीय बजट  – ekhabar | ekhabar.in | e khabar | ई खबर | ईखबर | no 1 online news portal

Advertisement

साथ ही जीएसटी के अलावा एमएसएमई सेक्टर के लिए एक और खास प्रोविजन का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही इसके लिए संकेत दे चुकी हैं। दरअसल, सरकार ने कोरोना के मद्देनजर एमएसएमई को कई बेनेफिट दिए। इस बीच बजट में और प्रावधान किए जाने की भी संभावना है।

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बजट में केंद्र सरकार एमएसएमई को एनपीए से जुड़े नियमों में भी राहत दे सकती है। एनपीए क्लासीफिकेशन पीरियड को एमएसएमई के लिए 90 दिन से 120 या 180 दिन तक बढ़ाया जा सकता है। सरकार कोरोना महामारी से प्रभावित होने के चलते इस सेक्टर को ये राहत दे सकती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिमाचल की कारीगरी मिलेगी बड़े शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ऐमजॉन और फ्लिपकर्ट पर बिकेंगे सामान

News Times 7

असम में CAA के विरोध का असर,सत्तारूढ़ BJP के लिए यहां मुकाबला कठिन

News Times 7

धमकी देने का आरोप, कंगना ने संजय राउत पर लगाया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़