News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

एशिया कप के इस मैच से ठीक पहले कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात, जगह बदलने की आ सकती है नौबत

नई दिल्ली. एशिया कप की मेजबानी कर रहे श्रीलंका में इस वक्त बारिश का मौसम है और हर तरफ बरसात की वजह से आफत जैसा स्थिति है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. कैंडी में यह मुकाबला खेला जा रहा था. दूसरी पारी में बारिश इतनी तेज हुई कि मुकाबला कराया नहीं जा सका. कोलंबो में इतनी ज्यादा बारिश हो रही है कि बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

एशिया कप के मुकाबलों पर बारिश का साया मंडरा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मौजूदा हालात को देखते हुए आगे के मुकाबलों की जगह में बदलाव किए जाने का विचार हो रहा है. श्रीलंका के कोलंबो में जोरदार बारिश हो रही है और सड़कों पर पानी भर गया है. हालात ऐसे नहीं है कि जिसमें क्रिकेट मैच कराया जा सके. ऐसे में लीग स्टेज के बाद के सारे मुकाबलों के आयोजन स्थल में बदलाव की उम्मीद है

कहां खेले जाएंगे मुकाबले
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों को श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. पाकिस्तान के मैच लाहौर में आयोजित होंगे जबकि श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलों को कोलंबो में कराया जाना है. यह सभी मुकाबले जहां होने हैं वहीं पर बारिश से बुरे हालात हो गए हैं. ऐसे में इन सभी मुकाबलों को दांबुला या फिर पल्लेकल में शिफ्ट किया जा सकता है

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच बारिश में धुला

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला कैंडी में खेला जाना था. बारिश की वजह से इसे पूरा नहीं खेला जा सका. भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए और पाकिस्तान के आगे ऑलआउट हो गए. इसके बाद मैच में बारिश आई और फिर मैच नहीं खेला जा सका

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरबपतियों की सूची में फिर से नंबर 1एलन मस्‍क

News Times 7

गृह प्रवेश के दौरान RJD नेता ने बेटे के साथ मिलकर की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

News Times 7

राजद की कमान तीसरी बार संभालेंगे जगदानंद सिंह

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़