मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar News) ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. पवार ने एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी में यह घोषणा की.
शरद पवार ने इसके साथ पार्टी संगठन में कई अहम बदलावों की भी घोषणा की है, हालांकि इसमें अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. ऐसे में अजित पवार की तरफ से इसे लेकर प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार है. इस बीच अजीत पवार ने ट्विटर पर दोनों कार्यकारी अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी है.
अजीत पवार ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ योगानंद शास्त्री, केके शर्मा, पीपी मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, नसीम सिद्दीकी को पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन सभी सहयोगियों को बधाई!’
अजित पवार ने एनसीपी के बेहतरीन भविष्य की कामना करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जो सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश कर रही है, के विचार के साथ ‘दिल में महाराष्ट्र… आंखों के सामने देश…’ देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान देगा. एनसीपी पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस लक्ष्य के लिए काम करेगा. नव निर्वाचित अधिकारियों को फिर से बधाई!’