भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज यानी 27 दिसंबर को होना है. उम्मीद है कि नए साल में टीम इंडिया कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरेगी. टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश दौरों पर मिली शिकस्त के बाद बीसीसीआई कुछ बड़े कदम उठाने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा से टी20 फॉर्मेट कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है. इन सब खबरों और उथल-पुथल के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट फैन्स के साथ शेयर किया है.
रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. रोहित की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले साल 3 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए रोहित प्रैक्टिस में जुट गए हैं.
पहली तस्वीर में रोहित शर्मा को दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर में रोहित कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन दिया है- वहां पर पहुंच गया. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित अब अपनी चोट से उबर रहे हैं और अगली सीरीज के लिए तैयारी भी करने लगे हैं.
ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा की अंगुली में चोट लग गई थी. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 9 पर उतर कर बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी बनाया था. हालांकि, उनकी यह पारी भारत के काम नहीं आ सकी थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
इसके बाद रोहित शर्मा को बांग्लादेश टाइगर्स के खिलाफ तीसरे वनडे और उसके बाद के दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. भारत को वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से विजयी रहा था