News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कर्नाटक की राजनीति हुई गर्म ,बीएस येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार को बताया ‘धोखेबाज’, कहा- उनकी जीत मुश्किल

बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने एक इंटरव्यू में News18 से कहा कि भाजपा 224 सदस्यीय विधानसभा में 125-130 सीटों को जीतने के साथ कर्नाटक में सत्ता में वापसी करेगी. येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान एक लिंगायत मुख्यमंत्री की मांग पर विचार करेगा. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) के लिए चुनाव में गंभीर चुनौती की भविष्यवाणी करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को हुबली-धारवाड़ सीट पर कठिन लड़ाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) का PayCM अभियान चुनावी नतीजे देने में विफल रहेगा.

भाजपा में अपने बेटे विजयेंद्र की संभावनाओं पर बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक भाजपा के उपाध्यक्ष को शिकारीपुरा सीट से बाहर भी कार्यकर्ताओं के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल है. अपने स्वयं के प्रचार कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी योजना कम से कम 80 महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों का दौरा करने की है. जिसके लिए उन्होंने एक दिन में चार सीटों का लक्ष्य रखा है. येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मैंने राज्य भर में दौरे किए हैं और मुझे यकीन है कि भाजपा को 125 से 130 सीटें मिलेंगी. हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे.’

शेट्टार को नतीजे भुगतने होंगे
News18 ने येदियुरप्पा से पूछा कि आपने कहा था कि जगदीश शेट्टार को 99% टिकट मिलेगा. आखिर में क्या गलत हुआ? तो येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मैं इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहता. जगदीश शेट्टार को उनकी पत्नी के लिए टिकट देने का वादा किया गया था. अमित शाह ने भी उन्हें निजी रूप से फोन किया, उन्हें दिल्ली आने और राज्यसभा सदस्य और बाद में केंद्रीय मंत्री बनने के लिए कहा. उन्होंने मना कर दिया. उनको इसके नतीजे भुगतने होंगे. मेरे हिसाब से शेट्टार के लिए हुबली-धारवाड़ सीट जीतना बहुत मुश्किल है.’ जब येदियुरप्पा से पूछा गया कि शेट्टार ने बयान दिया कि बीएल संतोष पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं. आप उस पर किस प्रकार प्रतिक्रिया करते हैं? तो येदियुरप्पा ने कहा कि ‘यह सच नहीं है. पार्टी में सब बराबर हैं. संतोष ने खुद सार्वजनिक तौर पर कहा था कि बीजेपी में ऐसी चीजें नहीं होती हैं. पीएम मोदी और अमित शाह जो कहते हैं, उसे हर कोई मानता है.’

Advertisement

कांग्रेस का झूठा प्रचार है PayCM कैंपेन
ये पूछे जाने पर कि कांग्रेस के PayCM कैंपेन का बीजेपी पर कितना असर पड़ेगा? तो पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि ‘इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सब कांग्रेस द्वारा फैलाया गया झूठ है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.’ जब बीजेपी को पहली बार किसी दक्षिण भारत के राज्य में सत्ता दिलाने वाले नेता से पूछा गया कि उन गारंटी कार्डों के बारे में वे क्या कहना चाहेंगे, जो कांग्रेस लोगों से वादा करती रही है? तो येदियुरप्पा ने कहा कि जब हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं तो उनका गारंटी कार्ड किस काम का? यह किसी काम का नहीं है. किसी लिंगायत नेता को बीजेपी का सीएम कैंडिडेट घोषित करने की होड़ के बारे में येदियुरप्पा ने कहा कि ‘करीब 85 फीसदी लिंगायत समुदाय बीजेपी का समर्थन कर रहा है. हमारे कई नेताओं की मांग है कि किसी लिंगायत को अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए. स्वाभाविक रूप से हमारा केंद्रीय नेतृत्व चुनाव के बाद फैसला करेगा

Advertisement

Related posts

गायों के लिए खुलेगा हॉस्टल, यूनिवर्सिटी में स्थापित होगी कामधेनु पीठ,यूनिवर्सिटी और केंद्र सरकार के बीच एमओयू हुआ

News Times 7

ममता सरकार की बढ़ी मुश्किलें कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, करीबी के घर से ईडी ने बरामद किए थे 20 करोड़ रुपये

News Times 7

BPSC Paper Leak:मामले में 72 घंटों हो सकता है एक बड़ा खुलासा हिरासत में लिए गए 3 और संदिग्‍ध,जांच शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़