News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जमीन घोटाले में लगातार पूछताछ कर रही हैं.ईडी ने लालू की बेटी रागिनी यादव को पूछताछ के लिये बुलाया

दिल्ली. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में लालू प्रसाद यादव की एक और बेटी भी जांच एजेंसी के रडार पर आ गई हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ के बाद अब लालू प्रसाद यादव की चौथी छोटी बेटी रागिणी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रागिनी यादव को भी जमीन के बदले नौकरी देने वाले केस में बुलाया गया है.

दरअसल बुधवार 12 अप्रैल को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी ईडी मुख्यालय पहुंची. जब रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची थी उस वक्त उनके पति राहुल यादव भी साथ आए थे और ईडी मुख्यालय के मुख्य गेट पर छोड़कर वो फिर वहां से रवाना हो गए. आपको बता दें कि इस केस में इससे पहले लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डाक्टर मीसा भारती से भी जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ हो चुकी है. 25 मार्च को राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

तेजस्वी यादव से जांच एजेंसी द्वारा करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं. सात बेटियों में से रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथे नंबर की बेटी है ,जो खुद भी करोड़पति हैं. पिछले कुछ दिनों पहले जांच एजेंसी द्वारा इनके आवास सहित लालू परिवार से जुड़े कई लोगों के लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. उस दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को और दस्तावेजों को जब्त किया गया था.

Advertisement

रागिनी के बारे में सूत्र ये भी बताते हैं लालू प्रसाद यादव की बेटियों में से ये सबसे कम पढ़ी लिखी है. रागिनी यादव का विवाह साल 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था. विवाह के बाद 2017 में रागिनी यादव के पति राहुल यादव ने उत्तरप्रदेश से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव जीत नहीं पाए थे. उसी वक्त चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया गया था कि राहुल यादव के पास करीब 25 करोड़ रूपए की संपत्ति है.

Advertisement

Related posts

साइबर ठगों की नई चाल ,न OTP या लिंक, फिर भी महिला के डिजिटल वॉलेट से उड़ाए ₹1 लाख

News Times 7

गुजरात में द्वारका तट से 40 किलोमीटर दूर तेल निकालने के लिए गए 50 कर्मचारी तुफान मे फसें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

News Times 7

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जो बहुत घातक है जानिऐ विशेष

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़