News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

CM योगी ने गिनवाई उपलब्धियां 6 साल में दंगा मुक्त हुआ UP, बना सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया. लोकभावन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी ने पिछले 6 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास दिख रहा है. प्रदेश को देश और दुनिया में नई पहचान मिली है. आज प्रदेश केंद्र की सभी फ्लैगशिप योजनाओं में अग्रणी है. बिजली, पानी, सड़क, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सरकारी नौकरी, स्वरोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में आज प्रदेश आएगी बढ़ा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित हुए कहा, “हमारी सरकार को आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश ने देश दुनिया मे नई पहचान बनाई है. मैं प्रधानमंत्री जी का का आभार प्रकट करता हूं. सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जिनका सहयोग पिछले 6 वर्षों में हमेशा सहयोग मिला. साथ ही केंद्रीय संगठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले संगठन का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश क्या था? 6 वर्ष का बदलाव उत्तर प्रदेश की नई गाथा कहता है. पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है, ये भाजपा सरकार ने प्राप्त किया. पिछले 6 वर्ष में जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया. हमने 10 सेक्टर चिन्हित किये। धर्म, जाति और मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया.

Advertisement

प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें पूरी टीम ने कार्य किया. इन 6 वर्ष में तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गये. जिस उत्तर प्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी, वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है. 6 वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ. इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी मे पारदर्शिता लाई गई. डबल इंजन की सरकार के प्रयास आप सबके सामने है. एक करोड़ लोगों को वृद्धवस्था पेंशन के रूप में 12 हजार रुपये सालाना मिल रहा है. बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी. आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है. अब तक सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए.

स्मार्टफोन व टैबलेट से दो करोड़ युवा लाभान्वित हुए

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है. युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं. एमएसएमई में उत्तर प्रदेश देश ही नहीं दुनिया मे धूम मचा रहा है. विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरों को सम्मान मिल रहा है. स्मार्टफोन व टैबलेट से दो करोड़ युवा लाभान्वित हुए. हर जनपद के युवाओं को सरकारी नौकरी मे स्थान मिल रहा है. निवेश मे हर जनपद को स्थान मिला.

इन उपलब्धियों को भी गिनवाया

14 लाख से अधिक बेटियों को CM कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिला.

Advertisement

सवा 2 लाख बेटियों के विवाह के लिए लगातार कार्य हो रहा है.

महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सम्मान के आदर्श के रूप में UP आगे बढ़ा.

युवाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए MSME सेक्टर को प्रमोट किया गया.

Advertisement

UP की ODOP योजना देश में ही नहीं दुनिया में धूम मचा रही है.

20 लाख से अधिक युवाओं को टैबलेट-लैपटॉप दिए गए.

UP के हर जिले के युवाओं को बिना भेदभाव के सरकारी नौकरी दी जा रही.

Advertisement

कोरोना काल मे  योजना ने हर श्रमिक को काम दिया.

विपत्ति के समय कार्य करने का UP ने एक मानक प्रस्तुत किया.

परिवार और जातिवाद के बगैर पारदर्शी ढंग से पुलिस की भर्ती की गई.

Advertisement

UP में पहली बार 7 पुलिस कमिश्नरेट बने.

UP के हर तहसील पर फायर टेंडर की व्यवस्था कराई गई.

UP के हर थाने में अच्छे बैरक बनाये जा रहे है.

Advertisement

हर जिले-रेंज में सायबर थाने और फोरेंसिक लैब बनवाई जा रही.

UP में पहले फोरेंसिक इंस्टिट्यूट की स्थापना की गई.

UP में दैवीय आपदा से निपटने के लिए SDRF की 3 वाहनियों का गठन किया गया.

Advertisement

UP पुलिस में महिला कार्मिकों की संख्या 4 गुना बढ़कर 40 हजार तक पहुची.

UP सरकार में ही नहीं बल्कि शासन प्रशासन में भी स्थायित्व है

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पहली बार 1 दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा पार

News Times 7

बिहार में होली पर मिल सकता है शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा उपहार, 3 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ

News Times 7

स्वास्थ्य के मोेर्चे पर फूटने वाला है महंगाई का बम,4 दिन बाद बढ़ेगी 800 जरूरी दवाओं की कीमतें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़