News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अरबपतियों की सूची में फिर से नंबर 1एलन मस्‍क

नई दिल्‍ली. तमाम विवादों और आलोचनाओं के बीच एलन मस्‍क (Elon Musk) फिर दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं. उन्‍होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्‍ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़कर करीब एक साल बाद यह रुतबा हासिल किया है. टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही एलन मस्‍क दबाव में चल रहे थे, लेकिन ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा सूची में उनका दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है.

दरअसल, मस्‍क को दोबारा नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचाने में टेस्‍ला के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई है. टेस्‍ला इंक (Tesla Inc) के शेयरों का मूल्‍य 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे एलन मस्‍क की संपत्तियों में भी तेजी से इजाफा हुआ. 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. सिर्फ 2023 में यानी दो महीने में ही उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है

अर्नाल्‍ट दूसरे नंबर पर खिसके
ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स में फ्रांस के अरबपति और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अर्नाल्‍ट की कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर (करीब 14.98 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. ब्‍लूमबर्ग के आंकड़े बताते हैं कि वॉल स्‍ट्रीट के Nasdaq 100 Index में ही टेस्‍ला के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए हैं

Advertisement

सबसे ज्‍यादा नुकसान फिर सबसे अधिक फायदा
एलन मस्‍क ने न सिर्फ सबसे ज्‍यादा नुकसान का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि सबसे तेजी से संपत्ति बनाने वाले अरबपति भी बन गए हैं. साल 2022 में जहां उनकी कुल संपत्ति में करीब 200 अरब डॉलर की गिरावट दिखी थी. 2023 की शुरुआत में मस्‍क की कुल संपत्ति 137 अरब डॉलर आंकी गई थी. लेकिन, सिर्फ दो महीने में ही उन्‍होंने 50 अरब डॉलर कमा लिए और सबसे तेजी से संपत्ति बढ़ाने वाले अरबपति बन    गए हैं.

Advertisement

Related posts

पितरो के मोक्षप्राप्ति के लिए प्रसिद्ध बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आगाज 10 सितंबर से

News Times 7

राम नगरी में फिर टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड छठे दीपोत्सव की तैयारी तेज

News Times 7

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर बोला हमला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़