इस्लामाबाद . पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defense Minister Khwaja Asif) ने कहा है कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है और आतंकवाद हमारा मुकद्दर बन गया है. आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्तान के नेताओं ने की थी. हम आतंकवाद को खुद लेकर आए थे. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान पहले ही चूक कर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. एक समारोह को संबोधित करते हुए, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से पाया जा सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस संबंध में मदद नहीं कर सकता.मंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया है. पीएमएल-एन नेता ने कहा कि डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए. आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. हालांकि, उन्होंने कराची पुलिस कार्यालय पर आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पूरी रात आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया.
आतंकवाद को मुकद्दर मानने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा, बोले- देश हो चुका है दिवालिया
Advertisement