News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्रोल्स से कहा है या तो ‘सुधर जाओ’ या तो ‘जेल जाने के लिए तैयार रहो’

नई दिल्ली. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी टिप्‍पणी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई है. इसके बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW Chief) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ऑनलाइन ट्रोल्स को सुधरने को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने ट्रोल्स से कहा है या तो ‘सुधर जाओ’ या तो ‘जेल जाने के लिए तैयार रहो’.DCW ने उन लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिन्होंने कथित तौर पर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटियों और उनकी पत्नियों को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी. पुलिस ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि शिकायत की सामग्री और अब तक की गई जांच के आधार पर, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 बी (डी) के तहत एक प्रथम दृष्टया अपराध बनता है.

वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नियों और बेटियों से बलात्कार की धमकी देने के घृणित कार्य की निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा, ‘आजकल देखा जाता है कि अक्सर ट्रोल खुलेआम किसी सेलिब्रिटी या क्रिकेटर की पत्नी के बारे में भद्दी टिप्पणियां करते हैं. यहां तक कि उनकी दो और सात साल की बेटियों को भी नहीं बख्शा जाता. वे सोशल मीडिया पर उनके बारे में गलत बातें लिखते हैं और गालियां देते हैं. यह इन दिनों एक चलन बन गया है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को पसंद नहीं करता है, तो उसे उन्हें नहीं देखना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग उनके परिवार को निशाना बनाते हैं और उनकी छोटी बच्ची और पत्नी के बारे में भद्दे कमेंट्स करते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. छोटी बच्चियां, यहां तक कि सात साल की बच्ची भी सुरक्षित नहीं है.’ बता दें कि इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटियों को टारगेट करने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्टों का स्वत: संज्ञान लिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के 40 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में ,शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सर्टिफिकेट अपलोड करने की आखिरी तिथि आज

News Times 7

शाह को TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि मामले में समन जारी

News Times 7

ममता के दिग्गजों का शपथ ग्रहण आज 25पुराने और 18नए चेहरे मंञीमंडल मे होंगे शामिल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़