News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

चीन मे कोरोना को देखते हुए एयरपोर्ट पर कल से कोरोना की रैंडम सैंपलिंग शुरू होगी

नई दिल्ली: चीन में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत सरकार भी अब एक्शन मोड में आ चुकी है. भारतीय एयरपोर्ट्स पर कल यानी शनिवार से कोरोना की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाएगी. एयरलाइन रैंडम ढंग से 2 फीसदी यात्रियों की पहचान करेगी और आईडीएसपी नेटवर्क उनकी निगरानी करेगा. सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दरअसल, केंद्र सरकार ने ऐसे वक्त में यह फैसला लिया है, जब चीन-जापान समेत कई देशों में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. चीन समेत लैटिन अमेरिकी देशों में न केवल तेज गति से कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है, बल्कि बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं. यही वजह है कि चीन में कोरोना कहर को देखते हुए चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर बैन लगाने की भी मांग हो रही है

हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी चीन से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं है. मगर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एयरपोर्ट पर भी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. सरकार ने सभी राज्यों से भी कोरोना नियम के पालन करवाने की सलाह दी है. बता दें कि देश में कोरोना की स्थिति अभी कंट्रोल में है और ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बी-7 के अभी चार ही मामले मिले हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में मची भगदड़ ,अब तक तीन मंत्री और 11 विधायक छोड़ चुके हैं भाजपा

News Times 7

पुलिसिया करवाई से घबराए गैंगस्टर,दिल्ली में कर रहे है गैंगस्टरों की ऑनलाइन भर्ती

News Times 7

तुरंत छोड़ दें बिस्कुट, केक खाने की ज्यादा खाने की आदत , वरना हार्ट अटैक पहुंचा देगा अस्पताल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़