नई दिल्ली: चीन में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत सरकार भी अब एक्शन मोड में आ चुकी है. भारतीय एयरपोर्ट्स पर कल यानी शनिवार से कोरोना की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाएगी. एयरलाइन रैंडम ढंग से 2 फीसदी यात्रियों की पहचान करेगी और आईडीएसपी नेटवर्क उनकी निगरानी करेगा. सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दरअसल, केंद्र सरकार ने ऐसे वक्त में यह फैसला लिया है, जब चीन-जापान समेत कई देशों में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. चीन समेत लैटिन अमेरिकी देशों में न केवल तेज गति से कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है, बल्कि बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं. यही वजह है कि चीन में कोरोना कहर को देखते हुए चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर बैन लगाने की भी मांग हो रही है
हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी चीन से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं है. मगर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एयरपोर्ट पर भी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. सरकार ने सभी राज्यों से भी कोरोना नियम के पालन करवाने की सलाह दी है. बता दें कि देश में कोरोना की स्थिति अभी कंट्रोल में है और ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बी-7 के अभी चार ही मामले मिले हैं