News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस ने जबर्दस्त तरीके से किया स्वागत

झालावाड़. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) ने रविवार शाम को राजस्थान में प्रवेश कर लिया. मध्य प्रदेश से झालावाड़ के रास्ते राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस (Congress) ने जबर्दस्त तरीके से स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान-मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर झालावाड़ जिले के चंवली बॉर्डर चौराहे पर आदिवासी समुदास के सहरिया कलाकारों ने अपना पारंपरिक नृत्य किया. वहां पर कलाकारों के साथ राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक दूसरे का हाथ पकड़ डांस किया

उसके बाद इस डांस की झलकियां सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई. कांग्रेस नेताओं का यह डांस इसलिए ज्यादा सुर्खियों में रहा क्योंकि यात्रा के आने से पहले जहां राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की जुबानी जंग छिड़ी हुई थी वहीं वे इस दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आए. सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर से सचिन पायलट पर बड़ा हमला करते हुए उनको गद्दार बताया था. राहुल गांधी के आते ही दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ झूमते नजर आए

राहुल बोले हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि यह महात्मा गांधी की पार्टी है. सावरकर या गोडसे की नहीं. हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस को डर फैलाने नहीं दूंगा. मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. यह नफरत का देश नहीं है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे कठिन यात्रा शुरू की है. देश में महंगाई और बेरोजगारी है. चुनाव आयोग पर पर दवाब है. ED और CBI ने आतंक मचा रखा है. ये बातें पूरे देश के जहन में है. देशवासियों की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी इस यात्रा पर निकले हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

आरा के कोईलवर नगर पंचायत के पूर्व पार्षद की हथियारबंद अपराधीयों ने गोली मारकर की हत्या

News Times 7

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी राम मंदिर की झांकी, राजपथ पर गरजेगा राफेल लड़ाकू विमान…

News Times 7

2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में, जानें कहां और क्या है पूरा मामला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़