News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

राहुल गांधी ने नए वीडियो में अपने राजनीतिक जीवन के पुराने दिनों को किया याद

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ा यात्रा के बीच अपने राजनीतिक जीवन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में नए-नए आए थे तो मीडिया ने 5-6 साल उनकी जबरदस्त प्रशंसा की थी. राहुल गांधी ने कहा, ‘मीडिया 24 घंटे मेरी ‘वाह-वाह’ करते नहीं थकता था, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि सब बदल गया.’ राहुल गांधी ने यह बातें अपने नए वीडियो में कही हैं. इस वीडियो में उनकी भारत जोड़ा यात्रा और राजनीति के उनके पुराने दिनों का कलेक्शन है

इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘राजनीति में प्रवेश करते ही मैंने दो मुद्दे उठाए. एक था नियमगिरी और दूसरा था भट्टा पारसौल. मैंने गरीबों की बात की. जब मैंने जमीन पर गरीबों के अधिकारों की रक्षा की बात की तो मीडिया का तमाशा शुरू हो गया. हम आदिवासियों के लिए पेसा कानून और उनके भूमि अधिकार के लिए नए कानून लाए. ठीक इसके बाद मीडिया ने 24 घंटे मेरे विरोध में लिखना शुरू कर दिया

राहुल ने कहा, ‘जो संपत्तियां महाराजाओं की थीं उन्हें कानून के जरिये जनता को दिया गया, लेकिन बीजेपी ठीक इसके उलट काम कर ही है. वह जनता से उन संपत्तियों को वापस लेकर महाराजाओं को दे रही है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन कमाल की बात यह है कि इसके बाद भी वैसा नहीं हो रहा. कैसी भी स्थिति हो सच बाहर निकलकर आ ही जाता है.

Advertisement

आलोचना से और बढ़ रही मेरी ताकत- राहुल गांधी

उन्होंने कहा, बीजेपी के मेरी छवि खराब करने से मेरी ताकत और बढ़ रही है, क्योंकि सच को दबाया नहीं जा सकता. जब आप किसी बड़ी ताकत से टकराते हैं तो आप पर निजी हमले होते हैं. मेरे ऊपर हो रहे निजी हमलों से यह बात तय हो गई कि मैं सही रास्ते पर चल रहा हूं. यह बात मेरी गुरु है. यह मुझे सिखाती है कि किस रास्ते को चुनना है. और, फिर में अपनी लड़ाई में आगे निकल जाता हूं. जब तक मैं आगे जा रहा हूं, तब तक सब ठीक है!

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV में मिला विस्फोटक सामग्री

News Times 7

ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा झटका दे, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट की बनीं-1 टीम

News Times 7

फिर से भाजपा में शामिल हो सकते है ओमप्रकाश राजभर भाजपा ,नेता और राजभर के मुलाकात के बाद सियासी चर्चा तेज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़