News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मध्य प्रदेश के रतलाम में शाम मे हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत और 11गंभीर रूप से हुए घायल

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. शाम के वक्त रतलाम जिले के सातरुंडा माता मंदिर के पास एक ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे राहगीरों और बाइक सवार लोगों को कुचल दिया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए

घटना रतलाम से 27 किलोमीटर दूर फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे की है. रतलाम से धार की ओर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था। इस ट्रक का पिछला पहिया फट गया, जिसके बाद यह ट्रक डिवाइडर को क्रॉस कर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा यात्रियों पर चढ़ गया.

अधिकांश लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घरों की ओर बदनावर लौट रहे थे और चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी बस तो नहीं आई लेकिन बस के पहले मौत आ गई. मृतको में एक महिला भी शामिल है. घायलों के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी और एक ट्रक मवेशियों से भरा हुआ था. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है

Advertisement

घटना रतलाम से 27 किलोमीटर दूर फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे की है. रतलाम से धार की ओर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था। इस ट्रक का पिछला पहिया फट गया, जिसके बाद यह ट्रक डिवाइडर को क्रॉस कर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा यात्रियों पर चढ़ गया.

अधिकांश लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घरों की ओर बदनावर लौट रहे थे और चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी बस तो नहीं आई लेकिन बस के पहले मौत आ गई. मृतको में एक महिला भी शामिल है. घायलों के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी और एक ट्रक मवेशियों से भरा हुआ था. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी हैघायलों का रतलाम के सरकारी अस्पताल में ईलाज जारी है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है!

घटना की जानकारी मिलने पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर सातरुंडा पहुंचे उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली है. कलेक्टर एसपी ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के मुताबिक मृतकों और घायलों को शासन के निर्देशों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

44 करोड़ ग्राहकों को स्टेट बैंक देगा तौफा, 20000 तक की जमा -निकासी अब कर सकेंगे घर से ही जानिये कैसे

News Times 7

दरभंगा में हिंदू युवक को मुस्लिम पत्नी द्वारा जहर दिए जाने का आरोप.

News Times 7

बगावत का दौर से गुजर रहे है ओमप्रकाश राजभर की पार्टी जारी, 45 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़