News Times 7
खेलटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

लौहर ने किंगफिशर मैच 3/0से जीता, ऐकौना और पडरिया का मैच 1/1से रहा बराबर

शहनवाज अली – आरा(22 नवंबर 2022) जिला फुटबॉल संघ ,भोजपुर आरा द्वारा आयोजित राधा शरण सिंह कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022-23 वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में 9 वां दीन का प्रथम मैच:- एस एस एफ सी लौहर बनाम जूनियर किंगफिशर आरा के बीच हुआ इस मैच के खेल के 25 मिनट में पहला गोल लौहर टीम के विशाल सिंह ने पहला गोल किया खेल के 55 मिनट में दूसरा गोल धीरज कुमार ने किया खेल के 57 मिनट में सेम साइड गोल हो गया और इस तरह लौहर 3-0 से विजयी हूआ इस मैच के निर्णायक राजकुमार, सुनील कुमार, मिरतूनजय सिंह,और धर्मेश उपाध्याय थे। इस मैच के पर्वेक्षक लाल बहादुर लाल एंव अशोक मानव थे।
मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व स्टेट फुटबॉल खिलाड़ी अमरनाथ सिंह थे दूसरा मैच आर एफ सी पडरीया आरा बनाम दक्षिण एकौना फुटबॉल क्लब के बीच हूआ इस मैच में खेल के 57 मिनट में दक्षिण इकौना टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार ने अपने टीम के लिए गोल किया और दक्षिणा इकौना टीम 1 गोल से इस मैच मे आगे हो गइ मैच में तुरंत बाद खेल के 64 मिनट में पडरीया के नवनीत कुमार ने पडरिया टीम के लिए गोल किया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया इस मैच के निर्णायक डॉ रंजन सिंह राजकुमार मृत्युंजय सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे इस मैच के मुख्य अतिथि अहसन जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर एवं समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव थे संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि कल का पहला मैच यू एफ सी आरा बनाम किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच खेला जाएगा कल का दूसरा मैच मून स्पोटिंग फुटबॉल क्लब कुंडेश्वर बनाम सिंह फुटबॉल क्लब उदवंतनगर के बीच होगा इस अवसर पर लीग के पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल एवं अशोक मानव उपस्थित थे अन्य उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह धर्मेश उपाध्याय सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी बुटन यादव लाल शरण सिंह सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी, बिजय सिंह, मंगलम कुमार, रितेश सिंह, मो जमाल अख्तर, रमेश कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद शशि भूषण सिंह वीर बहादुर सिंह यादव अजय कुमार बाल्मीकि शर्मा नितिन कुमार रवि कुमार हरि ओम धीरज कुमार अशोक शर्मा मोहम्मद शमशाद मेडिकल टीम से पंकज कुमार उपस्थित थे

Advertisement

Related posts

पश्चिम बंगाल मे इंसानियत हुई को शर्मसार, पत्नी का शव लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने बेटे के साथ कंधे पर लादकर 40 किलोमीटर दूर चला

News Times 7

सपना चौधरी के डांस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा , 32 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया आप भी देखिये Video

News Times 7

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से करेंगे संवाद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़