News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस की जमानत पर अब कोर्ट मंगलवार को सुनाएगा फैसला

नई दिल्‍ली. 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगी, तब तक अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी. पहले कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाने वाली थी. जैकलीन फर्नांडीज की जमानत के मामले पर जज ने कहा कि अभी आदेश पूरा लिखा जाना बाकी है.

ईडी ने कोर्ट से कहा है कि अगर जैकलीन को जमानत दी जाती है तो वह श्रीलंका भाग सकती है. जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी जैकलीन फर्नांडीज को यह जानकारी थी कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और इसके बावजूद वह उससे महंगे गिफ्ट लेती रही. ईडी ने कहा कि जैकलीन ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया, बल्कि वह खुद को तब तक अनजान बताती रही जब तक उसके सामने सबूत पेश नहीं किए गए. जब उसके सामने सबूत रखे गए तब वह खुद इनकार नहीं कर सकी और उसने कबूलनामा कियाइधर जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है. मैं अपने काम के कारण विदेश जाती रहती हूं, लेकिन अब मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया है. मुझे परिवार के लोगों से भी नहीं मिलने दिया गया. जैकलीन का कहना है कि ईडी ने जांच के नाम पर उसे परेशान ही किया है, जबकि उसने कोर्ट में खुद ही सरेंडर किया था. जैकलीन ने कहा कि कोर्ट ने उसे अंतरिम जमानत दी है, जबकि ईडी उसे ही परेशान कर रही है

कोर्ट ने जैकलीन से पूछा था कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर बड़ी जांच   हो रही है. जब आरोप ही इतने बड़े हैं तो जांच का दायरा बड़ा होगा ही. कोर्ट ने पूछा कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां गई? ईडी के वकील ने कहा कि जैकलीन ने मौज-मस्‍ती में 7 करोड़ रुपए उड़ाए. वह मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े मामले में आरोपी हैं और विदेश भाग सकती हैं. पहले भी जैकलीन ने विदेश भाग जाने की कोशिश की थी, क्‍योंकि उसके पास बहुत धन है

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नवाब मलिक ने अदालत से अवमानना याचिका खारिज करने की अपील की

News Times 7

बारिश ने मचाई तबाही ,हिमाचल में सैलाब, मंडी में 18 मौतें

News Times 7

2024 Loksabha Election: UP की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,अखिलेश यादव ने कर दिया ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़