News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भाई दूज पर भाइयों को मरने का ‘श्राप’ क्यों देती हैं बहनें ? जानिए यह ​अनोखी परंपरा की कहानी

वाराणसी. धर्म नगरी काशी में भाई बहन के प्यार का पवित्र त्योहार भाई दूज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस खास दिन बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना से गोबर का गोवर्धन बनाकर पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान कथा सुनने की परंपरा है. एक अनोखी परंपरा यह भी है कि बहनें भाइयों की लम्बी आयु की कामना के लिए उन्हें श्राप देती हैं. इसके बाद बहनें जीभ पर कांटा चुभा कर इसके लिए क्षमा मांगती हैं. वाराणसी के तमाम मुहल्लों और चौक चौराहों पर आज ये पूजा हो रही है.बिहार में भाई-दूज की अनोखी परंपरा, ....जानिए क्यों बहनें भाई को खिलाती हैं  बजरी - MPost

इस बार भाई दूज का त्योहार कहीं बुधवार तो कहीं गुरुवार को मनाया जाएगा. वाराणसी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं और फिर इसके लिए कांटा चुभाकर क्षमा मांगती हैं. इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है. मान्यता है कि भाइयों को श्राप देने और अपशब्द कहने से उन्हें यमराज का भय नहीं होता है.Bhai Dooj 2022: गोधन कुटाई में बहनें भाई को श्राप देती हैं, फिर जीभ में  चुभाती हैं रेंगनी का कांटा - Deoghar News

क्या है इस परंपरा के पीछे कथा?

कथा के अनुसार एक बार यम और यमनी संसार में ऐसे व्यक्ति के खोज में विचरण (घूम) कर रहे थे, जिसकी बहन उन्हें कभी श्रापित और अपशब्द नहीं कहा हो. ऐसे भाई को वो अपने साथ यमलोक ले जाना चाहते थे. विचरण के दौरान उन्हें एक ऐसा व्यक्ति भी मिला, लेकिन जब इसकी जानकारी उसके बहन को हुई तो उसने अपने भाई की रक्षा के लिए उसे श्राप दिया और अपशब्द भी कहे. तब यमराज और यमनी उसके भाई के प्राण नहीं हर सके. बस तभी से यह परम्परा चली आ रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लव जिहाद मे गयी निकीता की जान, मां बोली- दोषियों का हो एनकाउंटर

News Times 7

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को मिली जान से मारने की धमकी, डिप्टी CM ने किया पूरी साजिश का खुलासा

News Times 7

प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर वडोदरा के एक प्रसिद्ध प्राइवेट स्कूल में 2 बच्चों का दाखिला कराने के आरोपी मयंक तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़