News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन में भीषण हादसा आग लगने से 700 से अधिक दुकानें जलकर राख

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नाहरलगुन में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग में 700 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती 2 घंटों में केवल 2 दुकानों में आग लगी थी लेकिन दमकल विभाग आग के फैलाव पर काबू पाने में विफल रहा. अरुणाचल प्रदेश का ये सबसे पुराना बाजार राजधानी ईटानगर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और नाहरलगुन में पुलिस और दमकल केंद्रों के करीब भी है. पुलिस ने कहा कि तीन दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घंटों जूझती रहीं. जिनमें से एक ईटानगर से लाई गई थी. उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नुकसान करोड़ों रुपये का है.At least 700 shops gutted as fire ravages Arunachal''s oldest market

बताया जा रहा है कि नाहरलगुन डेली मार्केट में मंगलवार सुबह ये भीषण आग लगी. स्थानीय पुलिस के अनुसार आग सबसे पहले सुबह करीब 4 बजे लगी और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस को आशंका है कि दीवाली के मौके पर पटाखों या दीयों के जलने से आग लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी तुरंत हरकत में आ गए. लेकिन दुकानों के बांस और लकड़ी से बने होने और बाजार में बड़ी मात्रा में सूखे माल के स्टॉक के कारण आग तेजी से फैल गई. पुलिस ने कहा कि एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट से आग में भी इजाफा हुआअरुणाचल प्रदेश में लगी भीषण आग, 40 घर जलकर हुए राख - Arunachal: 40 houses  gutted in Naharalgun Fire | Dailynews

ईटानगर के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम ने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता दमकल विभाग की जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा. जबकि दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वे बगल के दमकल केंद्र पहुंचे लेकिन कोई कर्मचारी नहीं मिला. इसके अलावा जब दमकल कर्मी पहुंचे, तो दमकल गाड़ियों में पानी नहीं था. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पानी को फिर से भरने के लिए दमकल की गाड़ियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी और वे सुबह 5 बजे के आसपास ही पानी लेकर वापस आ सके. तब तक अधिकांश बाजार पहले ही जल चुका था.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

पीएचडी में एडमिशन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

News Times 7

खिलेगा कमल या आऐगा पंजा, कमलनाथ या शिवराज, बरकरार रहेगी योगी की साख या रैंदेगी साईकिल

News Times 7

‘प्रधानमंत्री की नौटंकी का कारण दूसरी लहर’- राहुल गांधी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़