कोरोना को देखत हुए जब चुनाव आयोग ने रैली ,जुलुस, पदयात्रा ,साईकिल यात्रा सहित सभी बड़े बैठकों की मनाही कर दी तब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से रैली करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की मांग की है,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर चुनाव आयोग वर्चुअल रैली कराने की बात कहेगा तो हम मांग करेंगे कि आयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में हमारी मदद करे। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग द्वारा वर्चुअल रैली करवाने संबंधी आदेश की संभावना पर ये बात कही।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के आईटी हेड जो कि मेरी फोटो लगाकर झूठ फैला रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यह आदमी पैसे लेकर प्रेपोगेंडा फैला रहा है। अखिलेश ने बताया कि उसने मेरी एक फ्रांस की तस्वीर लगाई है। जिसमें मुझे एक इत्र कारोबारी के साथ दिखाया गया है। ये झूठ फैला रहा है।
उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद हम फिर से युवाओं को लैपटॉप बांटेंगे।
उन्होंने शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा कि वो अपने घर वापस लौट जाएं, बूथ पर काम करें और भाजपा को हराएं। सपा की सरकार आएगी तो न्याय होगा।
https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे
अखिलेश यादव ने मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम बदलने पर कहा कि योगी आदित्यनाथ नाम बदलने वाले मुख्यमंत्री हैं। इस बार के चुनाव में जनता उन्हें बदल देगी। शहीद जनरल बिपिन रावत का सभी सम्मान करते हैं। उनके नाम पर कुछ नया करना चाहिए था पर ये लोग सिर्फ नाम ही बदल सकते हैं।https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करे
अखिलेश यादव ने परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करने पर कहा कि भगवान परशुराम सभी के हैं। वो किसी एक दल के नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ऐसी योजनाएं चलाएंगे जिससे कि गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा के लिए विदेश जा सकें।https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करे