News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

उडते हुए स्पाइसजेट की केबिन में भरा धुआं ,चालक दल ने यात्रियों से प्रार्थना करने को कहा, जानिए खौफनाक मंजर की कहानी

नई दिल्ली: गोवा से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब बुधवार रात केबिन में अचानक धुएं का गुब्बार दिखा. इसके बाद आनन-फानन में स्पाइसजेट के विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया. केबिन में धुआं भर जाने की वजह से विमान के भीतर का नजारा कुछ ऐसा था कि लोग सहम उठे थे. क्रू मेंबर्स ने तो विमान यात्रियों को प्रार्थना करने तक की सलाह दे दी थी. हालांकि, डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है

स्पाइसजेट ने धुएं के कारण का खुलासा नहीं किया है, मगर इतना जरूर बताया कि सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए. डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई. हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों ने विमान के भीतर के उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से डर गए थे. हैदराबाद में एक आईटी पेशेवर श्रीकांत एम ने कहा कि उन्होंने (चालक दल के सदस्यों ने) हमें भगवान से प्रार्थना करने के लिए कहा. यह दर्दनाक था. मेरे साथ यात्रा कर रहे कई यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे. वह दोस्तों के साथ अपनी पहली हवाई यात्रा पर थे

Advertisement

एक अन्य यात्री ने कहा कि वॉशरूम में कुछ हुआ था. हमने क्रू मेंबर्स को शांत स्वर में बात करते सुना. इसके ठीक 20 मिनट बाद हमारे चारों ओर धुआं फैल गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद लाइट आ गई और क्रू मेंबर्स ने हमें बातचीत करने से मना कर दिया और सीट पर बैठे रहने को कहा. एक अन्य यात्री ने कहा कि विमान के लैंड होते ही जैसे इमरजेंसी दरवाजा खुला, हमें क्रू ने जंप लगाने और दौड़ने को कहा. आरोप है कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, मगर चालक दल ने उसे डिलीट करवा दिया

एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. यह घटना रात करीब 11 बजे की है. वहीं, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ’12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था. यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर

News Times 7

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ बनेगा वर्ल्ड क्लास

News Times 7

बहरूपिया कोरोना ने फिर बदला रूप ,अब नए वेरिएंट ने तेजी से पाँव पसारना शुरू किया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़