News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आलू-टमाटर की कीमतें नही हो रही कम, सितंबर में 8.6% रहा फूड इंफ्लेशन, कब मिलेगी राहत?

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक की लाख कोशिशों के बावजूद देश में बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं पाया जा सका है. सितंबर के महीने में रिटेल इन्फ्लेशन की दर में आई तेजी से चिंताएं और बढ़ गई है. वहीं, खुदरा महंगाई की दर में तेजी का सबसे बड़ा कारण फूड इंफ्लेशन रहा है. यानी खाने-पीने की चीजों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. सितंबर में फूड इंफ्लेशन बढ़कर 8.60 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 7.62 फीसदी था.

याद रखें कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में फूड इंफ्लेशन का योगदान करीब 40 प्रतिशत होता है.
फूड इंफ्लेशन में हुई यह बढ़ोतरी ज्यादातर अनाज और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आई.

बारिश से फसल प्रभावित होने पर आगे भी आ सकती है दिक्कत
वहीं, व्यापारियों के अनुसार, खरीफ धान की फसल को हुए नुकसान और पिछले रबी सीजन में गेहूं के उत्पादन में गिरावट के कारण इनके स्टॉक में गिरावट आ सकती है और इस वजह से अगले कुछ महीनों में खाने-पीने के सामानों की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. आलू, टमाटर, नींबू, गेहूं, चावल, केला और बैगन जैसी वस्तुओं की कीमतों में सितंबर में तेज बढ़ोतरी देखी गई.

Advertisement

सितंबर में आलू और टमाटर की मुद्रास्फीति में क्रमशः 42.9% और 53.5% की वृद्धि हुई. वहीं, प्याज की महंगाई दर साल दर साल 15.5 फीसदी कम रही. जबकि सितंबर 2022 में बैंगन की कीमतों में 15.5% की वृद्धि हुई. अनाज से जुड़ी कीमतों में महंगाई की दर सितंबर में 11.5% रही, जो अगस्त में 9.57% थी

देश में गेहूं का उत्पादन भी घटा
सितंबर 2022 में गेहूं की कीमतों में 17.4% की वृद्धि हुई. कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2021-22 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन 3% घटकर 106.8 मिलियन टन हो गया है. सितंबर 2022 में चावल की कीमत में भी 9.2% की वृद्धि हुई, जबकि पिछले यह आंकड़ा 6.9% था

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने आंकड़े जारी कर बताया कि खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से सितंबर में उपभोक्‍ता मूल्‍य आधारित महंगाई दर पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. अगस्‍त में 7 फीसदी की खुदरा महंगाई थी, जो सितंबर में 7.41 फीसदी रही. यह लगातार नौवां महीना है जब यह दर रिजर्व बैंक के तय 6 फीसदी के दायरे से बाहर रही

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री पर आज हो सकता हैं फैसला

News Times 7

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए कोरोना संक्रमित

News Times 7

गर्भवती महिला हुई ट्रक से हादसे की शिकार ,मौके पर ही हुई मौत ,पेट फटने से गर्भ में पल रही बच्ची गिरी 5 फीट दूर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़