News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

प्रशांत किशोर के जनसुराज यात्रा के बीच नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा: जदयू को कांग्रेस में मिलाना चाहते थे प्रशांत

पटना. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके के आरोप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने पीके पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर ने उन्हें जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी. नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वे उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था.

सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मुझे भी जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी. वे जदयू को कांग्रेस में मर्ज करवाना चाहते थे.” पीके के इस आरोप पर कि नीतीश कुमार उन्हें उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे, सीएम नीतीश ने कहा, ”प्रशांत किशोर कुछ भी बोलते रहते हैं, बीजेपी की मदद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर को मैंने नहीं बुलाया था बल्कि वह खुद ही आए थे. मैंने कोई भी ऑफर उन्हें नहीं दिया है.”Prashant Kishor said he Told CM Nitish liquor ban a failure must be  reviewed - India Hindi News - नीतीश कुमार को बताया है कि शराबबंदी फेल है,  वापस लिया जाए: प्रशांत किशोर

बता दें कि हाल में ही प्रशांत किशोर ने जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया था कि नीतीश कुमार ने उन्हें मुलाकात के दौरान यह ऑफर दिया था कि वे उनका उत्तराधिकारी बन जाएं, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मुझे किसी का उत्तराधिकारी नहीं बनना है. बिहार के लोगों से जो वादा किया है, उसे पूरा करना है.

Advertisement

पश्चिमी चंपारण के जमुनिया स्थित जन सुराज पदयात्रा कैंप में स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, 10-15 दिन पहले मीडिया में खबर आई थी. नीतीश जी अपने घर बुलाए थे और बोले, अरे भाई आप तो हमारे उत्तराधिकारी हैं. यह सब क्यों कर रहे हैं? आइए हमारे साथ, हमारे पार्टी के नेता बन जाइए.Nitish Kumar Statement: CM Nitish Kumar First Reaction Came After Prashant  Kishor Allegation Read What He Said Ann | Nitish Kumar Statement: प्रशांत  किशोर के आरोप के बाद आया सीएम नीतीश कुमार

पीके ने आगे बताया था कि उन्होंने सीएम नीतीश की बातें सुनीं, और सीएम नीतीश से कहा कि बहुत लोगों ने हमको गाली लिखकर भेजा है कि क्यों इनसे मिलने गए? पीके ने बताया कि नीतीश जी से मिलने इसलिए गए थे कि मिलकर उनको ये बता सकें कि कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से एक बार जो वादा कर दिए हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे. यही नहीं अब कभी भी पीछे नहीं हटने वाले हैं. उत्तराधिकारी बनाएं या कुर्सी खाली कीजिए; उससे कोई मतलब नहीं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी का जलवा अन्य राज्यों में भी बरकरार, महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में खोला खाता केजरीवाल की दीवानगी सर चढ़ कर बोली

News Times 7

शिवसेना में बड़ी टूट के बाद भी बचे हुए विधायक सांसदों में बगावती सुर

News Times 7

बिहार में कहर बन बच्चों पर टूट रहा है वायरल फीवर ,बढ़ता जा रहा है हर रोज केस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़