News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Flipkart के एक ग्राहक के साथ हुआ धोखा ,मंगवाया लैपटॉप,आया घड़ी डिटर्जेंट साबुन

नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े स्कैम आए दिन सामने आते रहते हैं. कभी किसी का प्रोडक्ट बदल जाता है और कभी ग्राहक को प्रोडक्ट डिलीवर ही नहीं होता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां Flipkart की Big Billion Days Sale लैपटॉप बुक करने वाले ग्राहक यशस्वी शर्मा को डिटर्जेंट बार की डिलीवरी की गई है.Flipkart से मंगाया 50 हजार का लैपटॉप, डब्बा खोला तो निकला घड़ी साबुन, ऑफर का चक्कर पड़ा भारी | 91mobiles Hindi

ग्राहक यशस्वी शर्मा ने इस बात की सूचना लिंक्डइन पोस्ट के जरिए शेयर की है. शर्मा, जो आईआईएम-अहमदाबाद के छात्र हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डेज सेल के दौरान एक लैपटॉप का ऑर्डर दिया था. पैकेट खोलने पर उसमें डिटर्जेंट बार के पैकेट मिले. शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा कि पैकेज उनके पिता को मिला था, जो फ्लिपकार्ट की ओपन बॉक्स डिलीवरी के बारे में नहीं जानते थे.

ग्राहक के पास सीसीटीवी कैमरा फुटेज
शर्मा ने आगे आरोप लगाया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर को मामले की सूचना दी लेकिन संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली. शर्मा ने तर्क दिया कि डिलीवरी बॉय को ओपन बॉक्स कन्सेप्ट के बारे में उनके पिता को बचाना चाहिए था. शर्मा ने दावा किया है कि उनके पास घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें ग्राहक द्वारा ऑर्डर की जांच करने से पहले डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को जाते हुए देखा जा सकता है.Flipkart से मंगाया 50 हजार का लैपटॉप, डब्बा खोला तो निकला घड़ी साबुन, ऑफर का चक्कर पड़ा भारी | 91mobiles Hindi

Advertisement

पैसा रिफंड करेगी कंपनी
फिलहाल शर्मा ने बताया कि मामले में उनके रिश्तेदारों ने सबूतों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने आगे लिखा कि फ्लिपकार्ट की टीम ने भी उनसे संपर्क किया है और उन्हें पैसा रिफंड करने को कहा है. हालांकि, अभी तक उनको रिफंड नहीं मिला है.

बिना डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ शेयर किया ओटीपी
मामले में फ्लिपकार्ट कहा कि ग्राहक को ओपेन-बॉक्स डिलिवरी लेनी चाहिए थी और उनको डिलीवरी बॉय को OTP बताने से पहले बॉक्स खोलकर देखना चाहिए था कि उन्हें सही प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है या नहीं. कंपनी ने कहा कि एक बार घटना की डिटेल वेरीफाई हो जाने के बाद हमारी ग्राहक सेवा टीम 3-4 वर्किंग डेज में रिफंड क्रेडिट कर देगी. हमने इस केस को आइडेंटिफाई कर लिया है और गलती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.flipkart-laptop-ki-jagah-aaya-ghari-sabun.jpg

क्या है ओपन बॉक्स डिलीवरी
फ्लिपकार्ट के अनुसार ओपन बॉक्स डिलीवरी में डिलीवरी करने वाला शख्स यह सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक की मौजूदगी में पैकेज खोलता है कि सही वस्तु की डिलीवरी हुई है या नहीं. ई-कॉमर्स के अनुसार इससे कंपन सुनिश्चित करती है कि खरीदार किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न हों.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आदिपुरुष मूवी में सैफ अली खान को रावण बनना पड़ा बारी,केस हुआ दर्ज, क्या है मामला जानें

Admin

दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया पूरा ,1 जुलाई से लागु

News Times 7

बिहार में अब वीआईपी शराबीयों के लिए फाइव स्टार होटल वाली हाजत की होगी व्यवस्था

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़