News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

त्यौहार को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली. देश में पर्व-त्योहार  शुरू होते ही यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों और विमानों के किराये (Fair) में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है. खासकर, इस समय पटना, लखनऊ, गोरखपुर, देवघर, दरभंगा और वाराणसी जाने के लिए ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है तो विमानों के किराये आसमान छूने लगे हैं. आपको बता दें कि इस समय पूर्वी यूपी या बिहार जाने वाली लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं. जिस किसी ट्रेन में टिकट उपलब्ध भी है तो वहां वेटिंग लिस्ट बहुंत लंबी है. ऐसे में दीपावली और छठ पर जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. इस बार दशहरा, दीपावली और छठ से पहले ही ट्रेनों के साथ-साथ हवाई किराया भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

बता दें कि जैसे-जैसे दिवाली और दशहरा का समय और नजदीक आता जा रहा है किराया और बढ़ता ही चला जा रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें न मिलने के कारण दिवाली और छठ के आसपास लोग विमान से जाना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार विमान किराया में भी जबरदस्त उछाल आ गया है. सबसे ज्यादा असर दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, दिल्ली-रांची रूटों पर देखा जा रहा है. इन रूटों पर हवाई किराया आम दिनों की तुलना में तकरीबन तीन गुना महंगा हो गया हैबदल चुके हैं रेलवे के ट्रेन टिकट बुकिंग नियम: सफर से पहले जानना है बेहद  जरूरी, नहीं तो....-IRCTC special trains Indian railways ticket booking  rules 2020 Know Tatkal Ticket Rules 2020 –

ट्रेन में टिकट नहीं, हवाई किराया आसमान पर
आपको बता दें कि दिल्ली से पटना के बीच 22 अक्तूबर को इंडिगो का किराया लगभग 13 हजार के आस-पास पहुंच गया है. वहीं, विस्तारा, एयर इंडिया का किराया भी तकरीबन 13 हजार के आसपास ही है. आपको बता दें कि इस रूट्स पर आम दिन किराया 5 हजार के आसपास रहता है. अगर बात 23 अक्टूबर की करें तो इस दिन तो इंडिगो की शाम 6.15 की फ्लाइट का किराया तो 15 हजार के आसपास पहुंच चुका है. जैसे-जैसे दिवाली और छठ और नजदीक आएगा किराया बढ़ता ही चला जाएगा.Bihar Train News / IRCTC News / Holi Special Trains : Many Holi special  trains will run from Delhi to UP and Bihar, make tatkal booking, Delhi  Local News - दिल्ली से

Advertisement

हवाई किराया पहुंचा आसमान पर
इसी तरह दिल्ली-दरभंगा फ्लाइट के लिए भी आपको 13000 से 15000 तक किराया देना पड़ेगा. यही हाल रांची, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और देवघर के उड़ानों के लिए भी है. बता दें कि 24 अक्तूबर को दीपावली है और इसके छह दिन बाद छठ का पहला अर्घ्य है. ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है.

Advertisement

Related posts

शाह ने कश्मीरियों से कहा न बुलेट प्रूफ है, ना कोई सिक्योरिटी, पाक नहीं आपसे खुलकर करूंगा बात

News Times 7

कैसे बना RAM SETU, तमिलनाडु चुनाव से पहले रिसर्च के लिए सरकार ने दी मंजूरी…

News Times 7

डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत और GST प्रावधानों के खिलाफ व्यापारियों ने बुलाया आज भारत बंद, किसान मोर्चा का भी समर्थन 1500 जगह पर होगा धरना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़