News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

महागठबंधन पर जम के बरसे बिहार विपक्ष:के नेता विजय सिन्हा बोले धमाल नहीं भ्रष्टाचार करेंगे नीतीश-तेजस्वी

पटना. शुक्रवार को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र का समापन हो गया. शुक्रवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरे विपक्ष ने समिति की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं करने को लेकर काफी हंगामा किया. भाजपा के विधायकों का कहना था कि बिहार में घोटाले को दबाने के लिए कमिटी की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की जा रही. विशेष सत्र के समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाया और कहा कि समिति की रिपोर्ट में सीएम नीतीश के सात निश्चय में बड़े स्तर पर घोटाले की बात है.नीतीश के निशाने पर विजय कुमार सिन्हा, गद्दी से हटाने का कर दिया है पूरा  इंतजाम - NBC 24 - सच की ताकत

बिहार विधानसभा के समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में सदन की कार्यसूची को बदला गया था. कार्य सूची में आए गए विषय को क्यों रोका गया? सरकार को जबाव देना चाहिए. कार्य सूची बदलने के पीछे मकसद था कि किसी तरह से आचार समिति और विशेष समिति की रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं हो. क्यों कि बुधवार को जब सदन में रिपोर्ट पेश हो जाती तो नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाती.

बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कमिटि ने करोड़ों के घोटाले की रिपोर्ट दी है. इसे सदन को जानने का अधिकार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम दोनों मिलकर धमाल करेंगे. इनका धमाल शुरू हो गया है. यह लोग भ्रष्टाचार का कमाल करेंगे. भ्रष्टाचार और घोटाला के संबंध के प्रतिवेदन को सदन पटल पर नहीं लाना इसका प्रारंभ है.Bihar Politics: Former Minister Vijay Kumar Sinha Elected Next Speaker Of  Bihar Legislative Assembly Ann | RJD का हंगामा, लालू यादव का 'फोन' सब हुआ  बेकार, NDA के विजय सिन्हा बने बिहार

Advertisement

विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा कि इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का नाम है. विजय सिन्हा ने कहा कि जहां घोटाले हुए हैं वो सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय और श्रम संसाधन विभाग के अंदर कौशल विकास से जुड़ा मामला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज बिहार विधानसभा में नए अध्यक्ष का चयन हुआ है. हम लोगों ने संवैधानिक पद का सम्मान किया है और अपना समर्थन दिया है.

Advertisement

Related posts

पश्चिम बंगाल के मनसा देवी मंदिर में हुआ बड़ा चमत्कार देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़

News Times 7

मोदी ने नया कृषि बिल लाया है, जो किसानों के हित में नहीं है. ये बिल मोदी जी के कुछ मित्रों के लिए है.-राहुल

News Times 7

बिहार: JDU के आठ सांसदों ने जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र जानिये क्या कहाँ सांसदों ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़