News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

बिहार कांग्रेस पर नितीश की नजर ,टूट की आशंका को देखते हुए राहुल गाँधी करेंगे सबसे मुलाकत जानिये विशेष..

लोजपा की टूट के बाद मिशन कांग्रेस पर अटकी जदयू अब सभी विधायकों पर डोरे डालते नजर आ रही है,खबर यह है कि कांग्रेस की 7 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस दौरान राहुल गांधी बिहार के आला नेताओं के साथ ही सभी विधायकों और विधान पार्षदों से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में राहुल गांधी की इस मीटिंग में बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. इसके लिए बिहार के विधायक, सांसदों, राज्य सभा सदस्यों सहित 36 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि बैठक को लेकर कोई एजेंडा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है पर इसे कांग्रेस की संभावित टूट को लेकर पार्टी की अपनी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.चक्रवाती तूफान तौकते के टकराने की आशंका, राहुल गांधी की अपील- जरूरतमंदों की  मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता - Aarogya News

कांग्रेस नेताओं द्वारा सिर्फ यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस सदस्य अपने नेता से नहीं मिले हैं, इसलिए यह मीटिंग बुलाई गई है. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि बिहार कांग्रेस में उपजे असंतोष के स्वर को समझने और उसे दूर करने के लिए बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ इस बैठक में प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी बिहार के नेताओं से एक-एक कर अकेले में मिलेंगे और फिर सामूहिक रूप से भी मुलाकात करेंगे. यह बैठक इसलिए भी अहम है कि कांग्रेस के कई विधायकों के जदयू नेताओं के संपर्क में होने की खबरें सामने आती रही हैंबिहार विधानसभा चुनाव-2020/ बिहार में कांग्रेस ने चुनावी तैयारी की शुरू, सभी  जिले के लिए पर्यवेक्षकों का किया मनोनीत, लिस्ट देखें। - ABM Live

कांग्रेस में टूट की खबर पर हलचल
दरअसल चर्चा यह है कि बिहार में लोजपा में टूट के बाद कांग्रेस विधायक भी टूटकर जदयू के पाले में जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश अपने लिए जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की अस्थिर राजनीति के बीच किसी भी आपात स्थिति में सेफ गेम खेलना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस में संभावित टूट की अटकलें हैं. ऐसा इसलिए माना जाता है कि कांग्रेस से जदयू में आए पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक हैं. बस इंतजार सिर्फ उस संख्या बल (19 में 13 टूट जाएं तो दलबदल कानून लागू नहीं होंगे) का है जिससे ये दलबदल कानून के दायरे से बाहर रहेंBihar Legislative Council MLC Election 5 NDA Candidates filed nomination  BJP candidate Sanjay Prakash alias Sanjay Mayukh Samrat Chaudhary JDU  candidate Professor Ghulam Gaus Kumud Verma and Bhishma Sahni Bihar CM  Nitish
कांग्रेस नेताओं ने दी सफाई, पर छोड़ गए सवाल
हालांकि बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने दिल्ली रवाना होने से पहले न्यूज 18 से कहा कि राहुल गांधी के साथ हो रहे बैठक का एजेंडा तय नहीं है. औपचारिकता के रूप में यह मीटिंग बुलाई गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन पर चर्चा होगी या नहीं यह वहां जाने के बाद पता चलेगा.Congress is tight on Nitish kumar said BJP will disappear from Bihar after  elections - कांग्रेस का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- चुनाव बाद बिहार से गायब कर  देगी भाजपा वही, विधायकों के टूट के विषय पर कहां इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. कांग्रेस से कोई भी विधायक टूटने वाले नहीं हैं. यह जदयू के द्वारा फैलाई जाने वाली झूठी बात है.  बिहार में राजद के आंदोलन के साथ कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी. बहरहाल सवाल उठ रहे हैं कि जब मीटिंग का एजेंडा भी तय नहीं और मीटिंग भी औपचारिकता भर है तो इतने नेताओं का जमावड़ा क्यों?Bihar Assembly Election is bjp playing big game with chirag paswan against  nitish kumar |बिहार चुनाव: LJP का JDU से अलग होना चिराग की रणनीति या BJP का  'प्लान B'?| Hindi News,

Advertisement

राजनीतिक कयासबाजियों के बीच टूट रोकने की कवायद
जाहिर है कांग्रेस में टूट होने की ऐसी राजनीतिक कयासबाजियों के बाद राहुल गांधी के साथ बिहार के नेताओं की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. संभावित टूट की खबरों के बीच राहुल गांधी जिनसे मिलेंगे उनमें बिहार कांग्रेस के 19 विधायक, चार विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक दल के नेता, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार के एआइसीसी के प्रभारी भक्त चरण दास शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक से प्रदेश प्रभारी अपनी छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार तोड़ देंगे बिहार कांग्रेस? कल राहुल गांधी  संग 36 नेताओं की मीटिंग Nitish Kumar will break Bihar Congress meeting of  thirty six leaders with Rahul Gandhi on

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पदनाम पर भी होगा मंथन
इधर, बिहार में पार्टी नेतृत्व के कई दावेदार हैं. राहुल गांधी से मिलने के बाद बिहार के ऐसे दावेदार अपनी बात भी राहुल गांधी से रखेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस में नए अध्यक्ष की तलाश पहले ही शुरू हो गई है. इस सिलसिले में प्रदेश के प्रभारी श्री दास भी राज्य के सभी नेताओं से बात कर चुके हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी हाई कमान को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार भक्त चरण दास ने किसी दलित नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की वकालत की है.Bihar Politics: जेडीयू के मिशन पंजा से कांग्रेस में हड़कंप! नीतीश के करीबी  का दावा- 10 विधायक संपर्क में

बिहार कांग्रेस के इन बड़े नामों की है विशेष चर्चा
बताया जाता है कि उन्होंने दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जीते राजेश राम का नाम भी प्रस्तावित किया है. हालांकि इस सिलसिले में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व जगजीवन राम की पुत्री मीरा कुमार के साथ और दूसरे नेताओं का नाम भी लिया जा रहा है. प्रदेश में अपनी गतिविधियां बढ़ाने वाले राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर का नाम भी लिया जा रहा है. लेकिन यह तभी संभव है जब लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में रम चुके तारिक बिहार आने पर राजी हों. यह भी एक सवाल है कि क्या तारिक अनवर के नाम पर कई खेमों मं बंटी कांग्रेस एकमत हो पाएगी?Bihar Election 2020 News In Hindi: Nda Mahagathbandhan Congress Ljp Rlsp  Rjd Jdu Left Parties Chirag Nitish Manjhi Kushwaha - Bihar Assembly  Election 2020: एनडीए के सामने चिराग ने रखी ये शर्त,

Advertisement

सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की मांग
दरअसल खबर यह भी है कि कांग्रेस का एक अलग तबका सवर्ण को अध्यक्ष बनाने का हिमायती माना जा रहा है. ऐसे लोगों के पास राजपूत से निखिल कुमार के अलावा विधान पार्षद समीर सिंह तथा भूमिहार बिरादरी से अखिलेश कुमार सिंह का नाम लिया जा रहा है. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अनिल शर्मा ने सोमवार को राज्‍य प्रभारी भक्‍त चरण दास से मिलकर संगठन में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्‍व देने के मसले पर चर्चा की. शर्मा ने दावा किया कि राज्‍य प्रभारी उनकी बातों से सहमत हैं और आगे सांगठनिक बदलाव के इसकी झलक देखने को मिलेगी.बिहार चुनाव: मुख्यमंत्री पद के लिए पांच उम्मीदवार, कौन पहनेगा ताज़, किसके  गले जाएगी हार की माला? « Daily Bihar

अनिल शर्मा ने प्रदेश प्रभारी से मीटिंग के बाद कही यह बात
अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार में अलग-अलग वर्गों से कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाने का सुझाव पार्टी को दिया था. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में भी बिहार से सभी वर्गों का प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के पास पार्टी को मजबूत करने की कारगर योजना है. उन्होंने पुनर्गठन में सभी समुदायों को उचित जगह देने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व मैंने प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन में पिछड़े वर्ग, अति पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय,सवर्ण एवं महिला वर्ग से कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर प्रतिनिधित्व देने और कार्यकारिणी के गठन में सभी समुदायों एवं जातियों को समुचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों का महाराष्ट्र समेत 70 देश की 500 वेबसाइटों पर हमला,

News Times 7

पूर्व विधायक सुल्तान अहमद के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक-संवेदना

News Times 7

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में अरव‍िंद केजरीवाल ने मनीष स‍िसोदि‍या को क‍िया याद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़