News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा CBI हेडक्वार्टर बन चुका है BJP हेडक्वार्टर

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के व‍िशेष सत्र के दौरान ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया ने सदन को संबोधित करते हुए कहा क‍ि पहले टेंट और टिन छप्पर वाले स्कूल हुआ करते थे और हम ने 700 नई स्कूल बिल्डिंग बनाई है. आज टेंट वाले स्कूल को लोग कहते हैं स्विमिंग पूल वाला स्कूल. 19 हजार नए टीचर भर्ती किए हैं, लेकिन इसके जवाब में बीजेपी फर्जी FIR लिखवा रही हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि आज अगर अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री होते और मैं किसी और पार्टी से कहीं और का शिक्षा मंत्री होता, तो अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं करते, वह गले लगाते. उन्‍होंने कहा क‍ि कोई अच्छा काम करे तो उसे रोक दो, उसकी सरकार गिरा दो, यह बताता है कि सोच कितनी छोटी है. आज भारत में एक बच्चे को औसतन 6 साल की शिक्षा मिलती है. बांग्लादेश में भी इतना ही है. पाकिस्तान में 5 साल है, तो उससे खुश हो सकते हैं. अमेरिका ब्रिटेन में यह 13 साल है.manish sisodia cbi raids new excise policy arvind kejriwal centre pm modi  health education - सिसोदिया ने किया 3-4 दिन में गिरफ्तारी का दावा, बोले-  होकर रहेगा मोदी vs केजरीवाल

स‍िसोद‍िया ने सदन को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि यह देश का पहला ऐसा भ्रष्टाचार का मामला है, जो जनता फायदे में है, जो बॉटल 750 की मिलती थी, वो नई में भी उतने की ही मिल रही है. पहले जिसकी फीस 10 लाख थी. उसको होल सेल की फीस 5 करोड़ कर दी. रिटेल दुकानों से पहले 6 करोड़ मिलता था और उसे 10 करोड़ कर दिया. पहला भ्रष्टाचार है, जनता पर कोई बोझ नहीं पड़ा, झूठी FIR कर रखी है.Delhi Excise Policy: दिल्ली में नई एक्साइज नीति की सीबीआई जांच की एलजी ने  की सिफारिश - चेतना मंच

उन्‍होंने कहा, माना कि CBI हेडक्वार्टर BJP हेडक्वार्टर बन चुका है, लेकिन तय तो कर लो कि कितने का भ्रष्टाचार है. कोई कुछ बता रहा है और कोई कुछ. सीबीआई और ईडी रेड का इतना प्रेशर बन रहा था कि एक आदमी मैसेज लेकर आया कि केजरीवाल का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो जाओ. सारे केस खत्म हो जाएंगे. मैंने कहा कि सारे केस फर्जी हैं, देश की अदालतों पर भरोसा है, कोर्ट से छूट जाऊंगा. फिर उन्होंने कहा कि विधायकों से बात करो, तोड़ो आपको मुख्यमंत्री बना देंगे.सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना ·  www.4Pillar.news

Advertisement

उन्‍होंने कहा क‍ि सीबीआई की टीम ने घर का कोना कोना छाना, लेकिन कुछ नहीं म‍िला. 14 घंटे तक रेड हुई लेक‍िन एक पैसे का बईमानी का नहीं मिला. मेरे दफ्तर पर भी रेड हुई मैंने कहा क‍ि यहां हजार रेड कर लो कुछ नहीं म‍िलेगा. ध्यान तो चुनी हुई सरकार को कैसे गिराया जाए. जनता खुश है और इनके पेट में दर्द हो रहा है. आज हमारे देश में जो प्राइवेट स्कूल में जो मोटी-मोटी फीस है उसे अरविन्द केजरीवाल ही काम कर सकते हैं और सबको तोड़ने से पहले मुझे तोड़ना पड़ेगा. कोई भी अच्छा काम करे उनको असुरक्षा होने लगती है.

Advertisement

Related posts

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ,सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज1026 की गई जान

News Times 7

सरकार के खिलाफ विपक्ष मचाएगा घमासान ,क्योकि 11 दिवसीय धरना आज से शुरू, जानिए क्या है एजेंडा विपक्ष का

News Times 7

Sadak 2 ट्रेलर: एक्शन अवतार में संजय दत्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़