News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली के सबसे बड़े पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर मंडी के टेस्ट के सैंपल नेगेटिव आने के बाद पोल्ट्री मार्केट खोलने का आदेश

देश ने अचानक बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखने के बाद दिल्ली में गाजीपुर मंडी के पोल्ट्री मार्केट को बंद कर दिया गया था लेकिन गाजीपुर मंडी के टेस्ट जांच के निगेटिव आने के बाद आज फिर से खोलने का आदेश जारी हो चुका है!Bird Flu News: अब दिल्ली में फिर से बिकेंगे चिकेन, गाजीपुर मंडी से सभी  नमूनों के बर्ड फ्लू टेस्ट में नेगेटिव आने पर सीएम केजरीवाल ने दिया आदेश -  bird ...

गुरुवार को दिल्ली सरकार ने चिकेन की खरीद, बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले 9 जनवरी को दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सबसे बड़ी पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को खोलने का आदेश दिया है. बता दें कि, दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रैंडम सैंपल जालंधर भेजे गए थे, हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट पर है और अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैंपल जुटा रही है.दिल्ली में पॉल्ट्री मार्केट खोलने का आदेश, चिकन के आयात पर लगी रोक भी हटी - bird  flu delhi government orders opening of poultry market after samples test  negative - AajTak

दिल्ली में कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के तीन दिन बाद ये परिणाम आए हैं. कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार ने बीते सोमवार शहर के बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत एवं पैकेटबंद चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी थी. सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए पोल्ट्री बाजार भी बंद कर दिया था.Bird Flu: केरल सरकार ने बर्ड फ्लू को घोषित किया राजकीय आपदा, चिकन शॉप बंद |  Kerala government declared bird flu a state disaster, chicken shop closed -  Hindi Oneindia

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने भी दुकानों और रेस्तरां के पोल्ट्री या प्रसंस्कृत ”चिकन” बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. अधिकारियों ने पहले कहा था कि कि मयूर विहार फेज-3, संजय झील और द्वारका सेक्टर 9 से लिए गए 10 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. संजय झील में सोमवार को बत्तखों को मारा गया, जहां कई बत्तखें मृत पाई गई थीं.

Advertisement

Related posts

सरकार ने हटाया महिला मंत्रालय ,मंत्रियों की एक नई सूचि जारी ,जानिये कहाँ

News Times 7

भारतीय रेलवे ने बंद की फरवरी तक 62 ट्रेनें ,देखिये सूचि

News Times 7

2000 के नोट बदलने में नहीं होगी परेशानी ,एसबीआई ने जारी किया बयान ,बगैर पहचान पत्र या फॉर्म के बदले जाएंगे 2000 के 10 नोट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़