News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

‘हर हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज जन्माष्टमी में कृष्ण भजन गाकर फिर से सुर्खियों में आई

हर हर शंभू’ गाकर मशहूर हुई फरमानी नाज जन्माष्टमी में कृष्ण भजन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने विरोध से बेपरवाह होकर ‘दीवानी दीवानी’ नाम का नया भजन रिलीज किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग उनकी गायकी की प्रशंसा कर रहे हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर श्रद्धालु नया भक्ति गीत सुनना पसंद करते हैं, जिसे फरमानी नाज ने पहले ही भांप लिया था. उन्होंने अपना नया भक्ति गीत रिलीज किया है, जिसका नाम ‘दीवानी दीवानी’ है. लोगों को उनकी आवाज में गाना पसंद भी आ रहा है. सिंगर का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फरमान नाज की गायकी की तारीफ कर रहे लोग
गाने ‘दीवानी दीवानी’ में लोगों को फरमानी नाज की आवाज अच्छी लग रही है. वे सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने के बोल अनुज मुलहेड़ा और राज हिंडसन ने मिलकर तैयार किए हैं. सिंगर की सुकूनदेह आवाज में भजन सुनकर फैंस रोमांचित हो गए हैं. एक यूजर लिखता है, ‘आपने बहुत अच्छा गाया है

Advertisement

फरमानी नाज ने विरोध से बेपरवाह होकर गाया कृष्ण भजन
फरमानी नाज ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया है. लोगों को उन पर गर्व हो रहा है. उन्होंने यह गाना कल 17 अगस्त को रिलीज किया था, जिसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने पर तेजी से व्यूज आ रहे हैं. सिंगर कुछ दिनों पहले भी कृष्ण भक्ति में लीन नजर आई थीं. लोगों ने तब उन्हें विरोध से बेपरवाह होकर ‘हरे हरे कृष्णा’ गाते हुए देखा थाFarmani Naaz: फरमानी के भाई भूरा ढोलक के घर निकला कोबरा, लोग बोले- भोले बाबा आए हैं - Farmani Naaz Cousin Bhura Dholak House King Cobra Social Media Comments lcl - AajTak

फरमानी नाज ‘हर हर शंभू’ गाकर हुई थीं लोकप्रिय
वे ‘हर हर शंभू’ गाने के बाद से काफी लोकप्रिय हो गई हैं. लोग अब ज्यादा से ज्यादा उनके गाने सुनना पसंद करते हैं. हालांकि, सिंगर की आवाज में गाया ‘हर हर शंभू’ यूट्यूब से हट गया है, क्योंकि वे इस गाने की ऑरिजिनल सिंगर नहीं थीं. फरमानी के खिलाफ शिकायत होने के बाद, यूट्यूब से उनका गाया ‘हर हर शंभू’ डिलीट हो गया था.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लोकतंत्र का दुशासन है नितीश कुमार -आप नेता शुभम

News Times 7

फिर बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम प्रति सिलेंडर 73 रुपये की बढ़ोतरी

News Times 7

मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर सत्ताधारी दल के नेताओ ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़