News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

हिमाचल में बारिस का तांडव 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद ,राज्य में अलर्ट जारी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कांगड़ा में जहां अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ चक्की रेलवे ब्रिज टूट गया, वहीं मंडी में भी एक परिवार पर बारिश का कहर बरपा है. लैंडस्लाइड के चलते मंडी जिले के गोहर में प्रधान का घर चपेट में आ गया है और वहां सोए हुए कुल 7 सदस्य मलबे में दब गए हैं. अब तक यहां से 3 शव निकाले जा चुके हैं. भारी बरसात के चलते मंडी और कुल्लू में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. साथ ही चंबा की तीन तहसीलों डलहौजी, सिंहुता और चुवाड़ी में भी शिक्षण संस्थानों को प्रशासन एक दिन के लिए बंद कर दिया है.

चंबा में मलबा में दबने से दंपती और बेटे की मौत
चंबा जिले में भारी बारिश से दीवार तोड़ मकान में मलबा घुस गया, जिससे तीन लोग लापता हो गए थे. ग्रामीण और प्रशासनिक टीमें लापता पति, पत्नी और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं. भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत के जुलाडा वार्ड नंबर एक में बारिश ने तबाही मचाई है. देर रात दो बजे की घटना है. मलबे में दबे पति-पत्नी और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी भेज दिया गया है.Maharashtra Flood: Heavy Rain in State,Schools will be closed tomorrow in  these districts | School Closed in Maharashtra: महाराष्‍ट्र में बारिश का तांडव  जारी, राज्य के इन जिलों में कल बंद रहेंगे

मंडी में बारिश से तबाही
मंडी जिले में अब तक बारिश से सबसे अधिक तबाही हुई है. यहां कटौला में दस साल के बच्चे के शव मिला है. कटौला बाजार मलबे की चपेट में आया है. 5-6 फीट मलबा बाजार में घुसा है. मंडी जिले के धर्मपुर में 2015 जैसे हालात हो गए हैं. यहां पूरा बाजार और बस स्टैंड खड्ड की चपेट में आ गया है. मंडी में कटौल, गोहर समेत कई इलाकों में कुल 15 लोग भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं. गोहर में प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड हुआ है और 7 सदस्यों का परिवार लापता है. दोपहर तक यहां से तीन शव निकाले जा चुके हैं.हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में स्कूल बस बही; महाराष्ट्र में 104 से  ज्यादा लोगों की मौत | Gujarat Maharashtra Rainfall Flood Situation Update;  Himachal Uttarakhand Karnataka Assam ...

Advertisement

चक्की पुल गिरा, धरोहर बही
हिमाचल में पठानकोट से कांगड़ा-जोगेंद्रनगर को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पंजाब की ओर से चक्की क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से पुल गिर ग.या है. यह रेलवे ट्रैक ऐतिहासिक है और लम्बे वक़्त से बाढ़ की जद्द में था. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही आवाजाही बन्द करवा दी थी. इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. कांगड़ा में शाहपुर की गोरडा पंचायत से दुःखद ख़बर है. भारी बरसात की चपेट में कच्चा मकान आया है और मकान के ढहने से मलबे के अंदर दबकर बच्चे की मौत हुई है. 9 साल के आयुष के तौर बच्चे की पहचान हुई है. घर के बाकी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया है. शाहपुर के SHO त्रिलोचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

Advertisement

Related posts

‘आर्थिक वृद्धि में तेज गिरावट हम सभी के लिए चिंताजनक है!

News Times 7

जया बच्चन ने रविकिशन से कहा- जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते

News Times 7

बिहार में सृजन घोटाले के 3 साल न कोई राशि वसूली न मुख्य आरोपी पकड़े गए

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़