News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

नितीश मंत्रिमंडल के वो दागी चेहरे जिनके अपराध की कुंडली काफी लंबी और पुरानी है,जानिये वो अपराधी मंत्रियों के बारे में

पटना. बिहार में राजनीति का अपराध से पुराना नाता रहा है. इसकी बानगी हर चुनाव के अलावा सरकार के गठन और मंत्रिमंडल तक में देखने को मिलती है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दरअसल नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की सरकार का विस्तार मंगलवार को हुआ. इस दौरान 31 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले मंत्रियों में कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिनका अपराध जगत से पुराना नाता रहा है.

ऐसे ही चेहरों में दो नाम सबसे ऊपर हैं. पहला नाम राजद के विधायक और मगध इलाके में बाहुबली कहे जाने वाले सुरेंद्र यादव का है जबकि दूसरा नाम बसपा छोड़कर जेडीयू के विधायक और फिर मंत्री बने जमा खान का. इन दोनों के अपराध की कुंडली काफी लंबी और पुरानी है.rjd mla surendra yadav charges framed in pocso court in misconduct case asj | राजद विधायक सुरेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में पॉक्सो कोर्ट में किया आरोप गठित

Advertisement

नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में शामिल सुरेंद्र यादव की छवि एक दबंग नेता के रूप में है. मूल रूप से गया जिला से आने वाले सुरेंद्र का प्रभाव पूरे मगध क्षेत्र यानी गया से सटे जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद में भी है. राजनेता बनने से पहले सुरेंद्र यादव की पहचान एक दबंग और बाहुबली के रूप में इलाके में थी. सुरेंद्र यादव पहले लालू यादव के करीबी थे और अब वो तेजस्वी यादव के भी करीबी हैं, इसका कारण इलाके में उनका वर्चस्व और पिछले 30 साल से बेलागंज से विधायक होना है. सुरेंद्र यादव इस इलाके से दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी से यानी सात बार विधायक रहे हैं. वो सांसद भी रह चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा करने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई संगीन आरोप लग चुके हैं और कई केस भी दर्ज हैं. 2005 में चुनाव के दौरान बूथ लूटने का आरोप भी सुरेंद्र यादव पर लगा था.सुरेंद्र प्रसाद यादव इतिहास देखें अर्थ और सामग्री - hmoob.in

जेडीयू कोटे से मंत्री बने जमा खान की छवि बिहार और यूपी सीमा से सटे इलाकों में दबंग नेता के रूप में होती है यही कारण है कि जमा खान के उपर एक दो नहीं बल्कि 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश मामलों में वो बेल पर हैं और इन आपराधिक मामलों का जिक्र जमां ने अपने हलफनामें में भी किया था. चैनपुर विधायक पर कई सारे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक ही उन पर हत्या का प्रयास, हिंसा भड़काने समेत दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जमा खान के खिलाफ भभुआ कोर्ट ने 2007 में आर्म्स एक्ट की धारा-27 और आईपीसी की धारा-147, 148, 149, 323, 324, 307 के तहत आरोप तय किया था. Bihar Nitish kumar Cabinet 2 ministers RJD Dabang Surendra Yadav JDU Bahubali Zama Khan face criminal cases - नीतीश सरकार में दागी मंत्री, RJD के दबंग सुरेंद्र यादव, JDU के बाहुबली ज़माइसके अलावा चैनपुर थाने में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हैं. कैमूर जिले के ही अलग-अलग थानों में जमा खान के खिलाफ केस दर्ज हैं. 2020 में जमा खान ने बीएसपी से चुनाव लड़ा और जीतने के बाद विधायक बने. बाद में बीएसपी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आरा में अब दीवारे बताऐंगी महापुरुषों का इतिहास

News Times 7

चक्रवात के चलते रेलवे ने इस रविवार 25 ट्रेनों को रद्द करने का किया फैसला

News Times 7

आरा मे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2023 को भव्य एवं तरिके से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में हुई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़