News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

रंगीन मिजाज प्रोफेसर छात्राओं को भेजता था न्यूड तस्वीर करता था अश्लील चैटिंग, जानिये और भी गंदे कारनामे

दरभंगा. बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता है. एक विवाद खत्म नहीं होता दूसरा सामने मुंह बाये खड़ा रहता है. ताजा मामला बेहद संगीन और शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाला है. दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार पर छात्र छात्राओं ने न केवल बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि इसके सबूत भी विश्वविद्यालय को दिए हैं.

विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पढ़ने वाली छात्राओं ने साफ शब्दों में अपने विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार की नियत पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सर न सिर्फ देर रात छात्राओं को फोन कर उल्टी सीधी और गंदी बात करते हैं बल्कि रात में वो अपने घर पर भी आने की जिद करते हैं. खुद की नंगी तस्वीर भी भेजते हैं, साथ ही बात नहीं मानने पर परीक्षा में फेल कर देने के अलावा कई तरह की धमकी भी देते हैं.

Advertisement

हिंदी विभाग में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा कि सर के काले कारनामो में साथ नहीं देने पर वो फोन पर मां-बहन की गाली भी देते हैं साथ ही अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर छात्रों के ऊपर न सिर्फ धौंस जमाते हैं बल्कि बड़े राजनितिक लोगों के साथ अपनी तस्वीर दिखा कर अपने प्रभाव में भी लाने का प्रयास करते हैं. लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और शोषण के खिलाफ आखिरकार छात्र छात्राओं का गुस्सा फूटा जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार के खिलाफ न सिर्फ लिखित शिकायत की बल्कि कई तरह के ऑडियो वीडियो और व्हाट्सएप चैट के सबूत भी दिए.

इस मामले में हिंदी विभाग के HOD डाक्टर राजेंद्र साह भी प्राचार्य के रवैये पर सवाल उठाते हुए अखिलेश प्रसाद के खिलाफ अपनी रिपोर्ट भेज चुके हैं. इसकी पुष्टि भी उन्होंने खुद की है. विश्वविद्यालय के  कुलसचिव ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने ऑडियो वीडियो सबूत के साथ अखिलेश प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत की है. तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर जैसे ही मामला सामने आया आरोपी अखिलेश कुमार की कई तस्वीर बड़े-बड़े नेताओं के साथ वायरल होने लगी.

Advertisement

बिहार के राजयपाल के अलावा उप मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के साथ की तस्वीर उनके ऊंचे पहुंच की कहानी खुद भी बता रही है. हिंदी विभाग में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वो अपने ही सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार से प्रताड़ित है. छात्रा ने बताया कि अखिलेश सर की नियत साफ नहीं है. छात्राओं को न सिर्फ वो बुरी नजर से देखते हैं बल्कि रात में कॉल कर उल्टी सीधी बातें करते हैं उन्हें घर आने की जिद करते हैं. ना में जबाब देने पर वो रिजल्ट में गड़बड़ कर देने की धमकी भी देते हैं. कई बार तो अखिलेश सर ने खुले बदन वाली तस्वीर भी भेजी. इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी कई तरह के अमर्यादित और गंदे मैसेज भी किये लेकिन जब पानी सर से ऊपर हो गया तब इसकी शिकायत विश्विद्यालय प्रशासन से की है और जब तक उन्हें यहां से हटाया नहीं जाता, या बर्खास्त नहीं किया जाता वो तब तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी.

हिंदी विभाग में पढ़ने वाले छात्र दीपक ने बताया कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार अपनी मनमानी करते हैं. उनका चरित्र खराब है. यहां पढ़ने वाली लड़कियों पर उनकी गलत नियत रहती है, इसके कई सबूत भी हैं. इस मामले में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि यह कोइ पहला मौका नहीं जब अखिलेश कुमार पर आरोप लगे हैं. इसके पहले भी उनके आचरण से छात्र छात्रायें दहशत में हैं और भयभीत हैं. इसकी लिखित शिकायत कुलपति से भी की गई है.  पूरे मामले में अखिलेश कुमार का पक्ष लेने जब हम उनके दफ्तर पहुंचे तो वो वर्ग संचालन के समय भी अपने कुर्सी पर नहीं मिले. उनकी कुर्सी खाली पड़ी था जबकि टेबल पर नेम प्लेट दिखाई दे रहा था. अखिलेश प्रसाद कहा मिलेंगे इसकी जानकारी भी दफ्तर में उपस्थित लोगों के पास नहीं थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज से बिहार में शुरू हुई जातीय जनगणना,मकानों पर भी डाले जाएंगे नंबर

News Times 7

दिल्ली में पानी की समस्या ख़त्म करने के लिए केजरीवाल सरकार बना रही है आधुनिक कुआं ,हर रोज 90 लाख लीटर पानी की होगी निकासी

News Times 7

सेक्स रैकेट में पकड़े गए तीन युवक निकले मध्यप्रदेश भाजपा वन मंत्री के करीबी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़