News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पुलिस ने लाइनमैन का काटा चालान तो लाइनमैन ने काट दी थाने की बिजली

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस और बिजली विभाग के बीच अनोखी लड़ाई देखने को मिली. यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने, पुलिस से बदला लेने के लिए थाने की बिजली ही काट दी. दरअसल, शामली में ट्रैफिक पुलिस ने, लाइनमैन का चालान काटा था. चालान काटने से गुस्साए लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट दी, क्योंकि थाने पर 56 हजार रूपए बिजली का बिल बकाया था. लाइनमैन द्वारा थाने की बिजली काटे जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

बताया गया कि थानाभवन में बिजली घर पर तैनात मेहताब का पुलिस वालों ने चालान काट दिया था. चरथावल तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने मेहताब पर 6000 रुपये का चालान लगाया. बीजलीकर्मी ने पुलिस वालों से बताया कि वह बिजली बनाकर आ रहा है, इसके बावजूद पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया. जिससे गुस्साए बिजलीकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी.When police cut challan of lineman angry employees cut off electricity of  12 government houses including police station - पुलिस ने लाइनमैन का काटा  चालान तो गुस्साए कर्मचारियों ने थाने समेत 12

6000 रुपये का काटा चालान
संविदाकर्मी लाइनमैन मेहताब का कहना है कि उसकी तनख्वाह मात्र 5000 रुपये है. जबकि पुलिस वालों ने उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया. मेहताब ने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था. इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा. जिस पर उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आ रहा हूं, जल्दी जल्दी में हेलमेट पहनना भूल गया. मेहताब ने बताया कि उसने पुलिस वालों से कहा कि आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करेगा और ट्रैफिक नियमों का पालन भी करेगा.

Advertisement

लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट खसोट करते हैं. अधिक बिल भेजते हैं और आप विद्युत कर्मचारी हैं तो चालान जरूर काटे जाएंगे. जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया.Bareilly: Annoyed Over Rs 500 Fine on Traffic Violation, UP Lineman Cuts  Off Supply to Police Station | Shiksha News

बिजलीकर्मियों में आक्रोश
बिजलीकर्मी मेहताब ने बताया कि चालान काटने के बाद वह ऑफिस आया तो देखा कि थाने का बिल बकाया है. जिसके कारण नियम के तहत उसने भी थाने की लाइन काट दी. पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहना कि अगर विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटा जाएगा, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. विद्युत कर्मचारियों में पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आक्रोश है. वहीं विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

खेसारी लाल और आम्रपाली का रोमांटिक गाना ,करीह कोठरिया में प्यार हुआ रिलीज

News Times 7

CM नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 100 सीटों से नीचे रोकने का बताया फॉर्म्यूला

News Times 7

दैनिक राशिफल- पलटेगी चार राशियों की किस्मत, कार्य-व्यापार में होगी खूब तरक्की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़