News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़स्वस्थ

देश में मंकीपॉक्स के मामले में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ,निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन

नई दिल्ली. देश में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने रविवार को मंकीपॉक्स के मामलों की निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल करेंगे. इसके अन्य सदस्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक के सचिव शामिल होंगे. सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है. पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आठ साल के बच्चे में इस खतरनाक बीमारी के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया.India prepared to fight monkeypox No case found in the country yet says  ICMR - India Hindi News - देश में मंकी पॉक्स के मिले कितने केस और क्या है  तैयारी, ICMR

मंकीपॉक्स को लेकर भारत सरकार बिल्कुल अलर्ट मोड में है. इस बीमारी को लेकर एयरपोर्ट, बंदरगाह सभी जगह निगरानी तेज कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया था. इसके बाद उसे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केरल और दिल्ली में कुल मिलाकर भारत में मंकीपॉक्स के अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं.Monkeypox in India: भारत में घुसा 'मंकीपॉक्स', केरल में मिला पहला मामला, इन  6 लक्षणों पर रखें कड़ी नजर - india's first monkeypox case in kerala, know  what is monkeypox and 6

केरल में 22 साल के व्यक्ति की मौत
बता दें कि केरल में त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में 22 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई थी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि 22 वर्षीय युवक की मौत के कारणों की जांच करेंगे, जो हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था. एक दिन पहले कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उसके नमूनों की रिपोर्ट अब तक आई नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत के कारणों का पता लगा रहा है.Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल में, जानें लक्षण और कैसे  कर सकते हैं बचाव - Monkeypox First Case Found In Kerala Know Symptoms And  Prevention Tips monkeypox kya hota

Advertisement

देश में मंकीपॉक्स से संक्रमित पहला मरीज हुआ ठीक
गौरतलब है कि भारत में केरल से 13 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला संक्रमित मिला था. केरल के कोल्लम शहर के रहने वाले 35 वर्षीय मरीज ने यूएई से लौटने के बाद 14 जुलाई को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जॉर्ज ने कहा कि मरीज के सभी नमूनों की दो बार जांच हुई. दोनों नमूनों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं, मरीज भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है. त्वचा के धब्बे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उसे आज छुट्टी दे दी जाएगी.

Advertisement

Related posts

चीन के युद्धपोतों पर हिंद महासागर में रखी जाएगी कड़ी नजर, नौसेना खरीदेगी ये खास ड्रोन …

News Times 7

टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी 14 सितंबर को करेगी लॉन्च

News Times 7

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी सुमित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, दूसरे मुल्कों को बेच रहा था सीक्रेट जानकारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़