News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में जल्दी ही 30 हजार महिलाओ की कोऑर्डिनेटर के पद पर होगी बहाली

पटना. बिहार में जल्दी ही 30 हजार महिला कोऑर्डिनेटर की बहाली होने जा रही है. बिहार सरकार और केंद्र की महिलाओं के सुरक्षा, शिक्षा, और उनके आर्थिक विकास के लिय चलाई जा रही योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए 30 हजार महिला कोऑर्डिनेटर की बहाली की जानी है. बिहार के समाज कल्याण विभाग ने इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट बैठक में भेजा जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद जैसे ही मंजूरी मिलती है उसके बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.Interview held for the post of Block Coordinator - प्रखंड समन्वयक पद के लिए हुआ साक्षात्कार

हालांकि, अभी तक पूरा प्रस्ताव सामने नहीं आया है, परन्तु जानकारी के मुताबिक मैट्रिक या इंटर पास महिलाओं को इसमें नियुक्त किया जा सकता है. सभी कोऑर्डिनेटर संविदा के आधार पर नियुक्त की जाएंगी. इन महिला कोऑर्डिटनेटरों को मानदेय भी दिया जाएगा. जाहिर है यह काम की तलाश कर रही महिलाओं के लिये बड़ी खुशखबरी है.Bumper Vacancy in Bihar Physical Education Instructor and Health Instructors will be recruitment in 28 thousand 648 middle schools of Bihar Appointment Process Started - बिहार में जॉब की बहार, 28 हजार

पंचायत स्तर पर नियुक्त होंगी महिलाएं
कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त होने वाली सभी महिलाएं पंचायत स्तर पर नियुक्त की जाएंगी. जिस प्रकार टोला सेवक काम करते हैं उसी तर्ज पर महिला कोऑर्डिनेटर काम करेंगी. सभी नियुक्त महिलाएं पंचायतों में जाकर गांव की महिलाओं को चल रही योजनाओं की जानकारी देंगी और मदद पहुचाएंगीं.

Advertisement

महिला कोऑर्डिनेटर का यह होगा काम
पूरे बिहार में 30 हजार महिला कोऑर्डिनेटर महिलाओं को शिक्षा संवर्धन, आर्थिक उन्नयन सहित न्यायिक प्रक्रिया में भी सहयोग करेगी. गांव में बाल विवाह रोकना हो, महिला को शिक्षा दिलवानी हो, स्कूल नहीं जाने पर लड़कियों के माता पिता से मिलकर काउंसिलिंग कर स्कूल पहुंचाने का भी काम महिला कोऑर्डिनेटर करेंगी.जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के तहत आबूरोड की ग्राम पंचायत के जायदरा सरपंच की अध्यक्षता में जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई | Under the implementation of Jal Jeevan Mission, a meeting of the Water Sanitation Committee was held under the ...

मिली जानकारी के अनुसार, ये महिला कोऑर्डिनेटर उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं को न्यायिक प्रक्रिया में भी सहयोग करेंगी. साथ ही राशन कार्ड बनाने, आधार, बैंक अकाउंट खुलवाने और आंगनबाड़ी योजनाओं को प्रचार करने में भी मदद करेंगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत के तूफानी बल्लेबाजों के आगे उड़ा अफगानिस्तान, 8 विकेट से हुई अफगानिस्तान की करारी हार

News Times 7

ड्रग्स केस के जांच में दीपिका- रिया से होते हुए अब भारती पर आई आंच

News Times 7

हनुमान चालीसा के जरिए हो रही दंगा भड़काने की साजिश -रावत राउत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़