News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भाजपा शासित राज्य गुजरात में बंद है शराब ,फिर भी जहरीली शराब से 28 की मौत, 30 की हालत नाजुक

अहमदाबादः गुजरात के बोटाड जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने इसकी पुष्टि की है. बोटाद पुलिस ने सोमवार रात भर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 600 लीटर मेथनॉल जब्त किया गया. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात तक जहरीली शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.ड्राई स्टेट' गुजरात में जहरीली शराब कांड: अब तक 12 लोगों की हुई मौत, कई  लोगों की हालात गंभीर

गुजरात ड्राई स्टेट है. यहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. ऐसे में इस तरह की घटना चौंकाने वाली है. गुजरात सरकार ने 2017 में शराबबंदी से जुड़े कानून को और सख्त बना दिया था, जिसके तहत राज्य की सीमा में शराब बिक्री पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. अधिकारियों ने बताया कि भावनगर, बोटाद, बरवाला और धंधुका के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अब भी करीब 30 लोगों का इलाज चल रहा है. भावनगर रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने त्रासदी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल ;का गठन किया है.Opinion: फिर वही मौतें, वही सख्ती, कब थमेगा जहरीली शराब से मौतों का  सिलसिला? | Strict action needed against leader-officer-liquor mafia  alliances amid Aligarh case – News18 हिंदी

बोटाद के पुलिस अधीक्षक करनराज वाघेला ने कहा कि करीब 30 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज्यादातर लोग भावनगर में सर तख्तसिंहजी अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ की हालत नाजुक है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद स्थित अमोस कंपनी के जयेश भबाई ने शराब बनाने के लिए कथित तौर पर रसायन की आपूर्ति की थी.5 People Die In Aligarh Due To Poisonous Liquor | UP में एक बार फिर जहरीली  शराब का कहर, Aligarh में शराब पीने से 4 से 5 लोगों की मौत

Advertisement

इस बीच बोटाद जिले के कांग्रेस नेता मनहर पटेल ने दावा किया है कि सोमवार को हुई इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 31 है, न कि 28 जैसा कि दावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने रोजिड गांव के सरपंच जेडी डुंगरानी के साथ चार महीने पहले अवैध शराब को लेकर चेताया था. मंगलवार सुबह तक बोटाद ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से बरवाला तालुका से 47 लोगों को भावनगर जिला सरकारी अस्पताल लाया गया.Forty Four People Died After Drinking Poisonous Liquor In Saharanpur Up -  यूपी: सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 44 लोगों की मौत, दर्जनों गंभीर, सीएम  ने दिए जांच के आदेश -

अरविंद केजरीवाल ने घटना पर उठाए सवाल
गुजरात में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, महानिषेध के बाद भी कैसे यह सब हो रहा है. ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जांच का विषय है कि अवैध शराब की बिक्री का पैसा कहां जा रहा है.Delhi Aam Aadmi Party strike target killing incidents in Jammu and Kashmir  CM Kejriwal attack BJP | Delhi: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग घटनाओं पर  AAP का प्रदर्शन, CM केजरीवाल ने BJP पर
Advertisement

Related posts

मंगलवार को सीबीआई उनका बैंक लॉकर देखने आने वाली है मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा

News Times 7

BSP खुद सरकार बनाएगी, मायावती के करीबी सतीश मिश्रा का बड़ा दावा

News Times 7

नितीश सरकार पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना पूछा -जहरीली शराब से हो रही मौतों का दोषी कौन ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़