News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

गोवा में भाजपा ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, 8 विधायक हुए BJP में शामिल

पणजी: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच कांग्रेस के लिए गोवा से बुरी खबर आई है. गोवा में 11 विधायकों वाली कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है और उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया. इस  मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ स्लोगन का भी जिक्र किया.Big jolt for Congress Party in Goa, 8 MLA's of Congress to join BJP party |  गोवा में कांग्रेस को झटका, पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में हुए शामिल |  Patrika News

दरअसल, इससे पहले गोवा में कांग्रेस के विधायक दल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इससे कुछ ही देर पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे. इसके कुछ देर बाद सीएम प्रमोद सावंत के साथ कांग्रेस विधायकों की तस्वीर आ गई. इस घटनाक्रम से पहले तक 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 सदस्य थे.

कौन-कौन हुए हैं भाजपा में शामिल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ कांग्रेस विधायकों की जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें विधायक माइकल लोबो, दिगंबर कामत, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस दिखे थे.goa 8 congress mlas out of 11 to join bjp today they meet cm pramod sawant  prt | गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल, 'कांग्रेस  छोडो, बीजेपी

Advertisement

2019 में भी भाजपा ने दिया था झटका
दरअसल, साल 2019 में इसी तरह कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई महीने में ऐसी खबर आई थी कि कांग्रेस के 6 विधायक, जिनमें माइकल लोबो भी शामिल थे, भाजपा में शामिल होने वाले हैं. मगर उस वक्त कांग्रेस ने किसी तरह इस उलटफेर को रोक दिया था.

Advertisement

Related posts

भाजपा ने शराबबंदी कानून को बता दिया हास्‍यास्‍पद, अपनी ही सरकार पर जमकर साधा निशाना

News Times 7

नितीश होंगे सीएम तो तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम की कमान

News Times 7

रेल मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट को सौंपे एक प्रस्ताव में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का किया इस्तेमाल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़