News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ सकती है ,जानिये एक्‍सपर्ट की राय

नई दिल्‍ली. बीते वित्‍तवर्ष (2021-22) का आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है और अभी तक 10 फीसदी करदाताओं ने ही अपना रिटर्न फाइल किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकम टैक्‍स विभाग आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ा सकता है.

लाइवमिंट के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की वजह से आयकर विभाग ने पिछले दो साल रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया था. ऐसे में कई एक्‍सपर्ट और करदाता फिर इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल भी रिटर्न भरने की डेडलाइन को बढ़ाया जाएगा. फिलहाल आयकर विभाग ने इस साल रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 निधारित की है. पिछले दो साल महामारी के अलावा पोर्टल पर आ रही तकनीकी खामियों की वजह से भी रिटर्न की डेडलाइन बढ़ाई गई थी.Taxpayers will get relief Then the last date for filing Income Tax Return  may increase- टैक्‍सपेयरों को मिलेगी राहत! फिर बढ़ सकती है Income Tax Return  फाइल करने की अंतिम तिथि |

आयकर विभाग ने क्‍या कहा
इनकम टैक्‍स विभाग ने 2 जुलाई को एक ट्वीट में कहा था कि इंफोसिस की ओर से तैयार किए गए नए सॉफ्टवेयर अब भी करदाता लगातार रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं और कंपनी पोर्टल पर आ रही इन दिक्‍कतों से निपटने का सक्रिय उपाय कर रही है. विभाग ने आगे लिखा, यह देखा गया है कि कुछ करदाताओं को इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर पहुंचने में समस्‍या आ रही है. जैसा कि इंफोसिस ने बताया है कि वे पोर्टल पर अनियतिम ट्रैफिक से जुड़ी समस्‍याओं का समाधान कर रहे हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स को समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए हमें खेद है.itr Filing Income Tax Return Last Date: Belated Return If You Have Missed  File Return Then By 31 March Fill The Itr With A Fine Of Five Thousand  Rupees - Itr Filing:

Advertisement

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट
आयकर विशेषज्ञों का कहना है कि विभाग ने अपने हालिया ट्वीट में पोर्टल पर आ रही दिक्‍कतों को लेकर चिंता जताई है. साथ ही वेबसाइट के धीमे चलने की बात भी कही है. ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि विभाग शायद रिटर्न की डेडलाइन बढ़ाने की तैयारी कर रहा हो. यह दुर्भाग्‍य ही कहा जाएगा कि नया आयकर पोर्टल लांच हुए करीब एक साल बीत गया है और अभी तक यह पूरी तरह ट्रैफिक को कंटोल करने लायक नहीं है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि ज्‍यादातर करदाता जल्‍द से जल्‍द अपना रिटर्न भर देना चाहते हैं.

 

लक्ष्‍य से अभी काफी पीछे है आईटीआर
विभाग ने जुलाई के पहले सप्‍ताह के आंकड़े जारी कर बताया था कि अभी रिटर्न भरने वालों की संख्‍या काफी कम है. पहले सप्‍ताह तक महज 99.20 लाख लोगों ने रिटर्न भरा था, जो 31 जुलाई तक भरे जाने वाले कुल रिटर्न की अनुमानित संख्‍या 7.5 करोड़ से काफी पीछे है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि पोर्टल पर तकनीकी खामियों के साथ यह काफी मुश्किल लग रहा है कि शेष बचे 21 बचे दिनों में करीब 6.5 करोड़ करदाता अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.ITR filing: फाइल करने वाले हैं रिटर्न, लेकिन पहले टैक्स से जुड़े इन काम को  करें पूरा | Zee Business Hindi

Advertisement

दरअसल, पिछले आकलन वर्ष का रिटर्न भरने की अंतिम तिथि विभाग ने बढ़ाकर 15 मार्च कर दी थी, जो काफी ज्‍यादा है. ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि विभाग इस बार की डेडलाइन को कम से कम 1 महीने के लिए बढ़ा दे. विभाग ने इस बात को भी स्‍वीकार किया है कि पोर्टल पर लगातार तकनीकी खामियां बनी हुई हैं. इसकी संभावना इसलिए भी बढ़ जाती है, क्‍योंकि विभाग ने पिछले 11 में से 8 बार डेडलाइन को बढ़ाया है, जिसमें कोरोनाकाल में हुई बढ़ोतरी भी शामिल है.

Advertisement

Related posts

UP -उत्तरप्रदेश की सियासत पर अखिलेश का वादा -सरकार बनी तो युवाओं को फिर से देंगे लैपटॉप, विदेश में पढ़ाई का इंतजाम होगा-

News Times 7

चायनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई कई ठिकानों पर छापा

News Times 7

सरकार गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर मौजूद अवैध लोन ऐप्स पर नकेल कसने की कर रही तैयारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़