News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधायकी समाप्‍त

पटना. बिहार से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधायकी समाप्‍त कर दी गई है. बिहार विधानसभा की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना में अनंत सिंह की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त करने की बात कही गई है. बता दें कि AK-47 बरामदगी मामले में अनंत सिंह को विशेष MP-MLA कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही अनंत सिंह की विधायकी समाप्‍त होने की बात कही जा रही थी. अब बिहार विधानसभा ने इस बाबत औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है.862194-anant-singh - DNP INDIA HINDI

जेल में बंद अनंत सिंह के घर से पुलिस ने AAK-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. इसके बाद उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज क‍िया गया था. अनंत सिंह चूंकि मोकामा से विधायक थे, इसलिए उनसे जुड़ा केस MP-MLA कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया था. बाद में उन्‍हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. अनंत सिंह के खिलाफ उसी वक्‍त से यह मामला चल रहा था. विशेष कोर्ट ने 21 जून 2022 को अनंत सिेह के खिलाफ सजा का ऐलान किया था. उन्‍हें 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.बिहार में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधायकी गई, विधानसभा ने  समाप्त की सदस्यता, अब नहीं… - Samachar Samrat

स्‍पीडी ट्रायल
बिहार सरकार ने अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे एके-47 बरामदगी मामले को विशेष कांड की श्रेणी में रखा था. आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था. अनंत सिंह से जुड़े इस मामले का स्‍पीडी ट्रायल चलाया गया था. केस की सुनवाई के दौरान नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिसवालों को कोर्ट में पेश किया था. दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने 33 गवाह पेश किए थे. दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सजा का ऐलान किया था.

Advertisement

अनंत सिंह बेउर जेल में बंद
अनंत सिंह पिछले तकरीबन 3 साल से पटना के बेउर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा था. पुलिस ने वहां से एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. हालांकि, अनंत सिंह इस मामले से बार-बार इनकार करते रहे थे. उनका आरोप था कि उन्‍हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. हालांकि, कोर्ट ने सबूत और साक्ष्‍यों के आधार पर अनंत सिंह को दोषी करार दिया था.

Advertisement

Related posts

केदारनाथ-बद्रीनाथ का रास्ता भारी भूस्खलन से हुआ बंद, जानें किस रूट से करें यात्रा

News Times 7

राजस्थान बीजेपी के बड़े मुस्लिम चेहरे व पूर्व मंत्री युनुस खान ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

News Times 7

500 क्विंटल देसी-विदेशी फूलों से सजाई जा रही है राम की नगरी अयोध्या

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़