News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अंतराष्ट्रीय मार्किट में क्रूड की कीमतों में भरी गिरावट, पर पेट्रोल-डीजल आज भी महंगा

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है. ब्रेंट क्रूड शुक्रवार सुबह भी 100 डॉलर के नीचे बना रहा. अंतरराष्‍ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) का मानना है कि आने वाले समय में ईंधन की खपत घटेगी जिससे क्रूड और सस्‍ता होगा.

कच्‍चे तेल में जारी गिरावट के बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि क्रूड के भाव एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल तक चले गए थे. ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का आज सुबह 95.67 डॉलर प्रति बैरल रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 91.64 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. यह क्रूड का पांच महीने का निचला स्‍तर है.Petrol-Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति  बैरल से नीचे, जानें पेट्रोल-डीजल का रेट - Brent oil price down crude  international market petrol diesel prices today 16

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरCrude oil reached a month's low in international market Relief in price of  petrol and diesel in India - राहत भरी खबर: कच्चा तेल पहुंचा एक महीने के  निचले स्तर पर, जानें

Advertisement

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.Petrol Diesel Price Today fule prices stable for 73 days amid fluctuating  crude oil prices pmgkp - Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में  उतार-चढ़ाव के बीच 73 दिन से

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.Crude Oil Rate crude oil price 08-09-2021 know petrol diesel price | Crude  Oil Rate Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट, जानें  पेट्रोल-डीजल का भाव | Patrika News

Advertisement
Advertisement

Related posts

छठ में बिहार वापसी को लेकर सूरत स्टेशन पर मची भगदड़ एक यात्री की हुई मौत

News Times 7

होली के मौके पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम व अन्य कई नेताओं ने दी बधाई

News Times 7

बिहार में100 विधायक ऐसे जो बिना सरकारी मकान के पटना में जैसे-तैसे रह रहे हैं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़