News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना ,पटना नंबर वन पर ,अबतक कुल 2344 मरीज

पटना. कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है. मंगवार की शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोविड 19 के 16906 नए पॉजिटिव केस मिले. इस अवधि में 45 लोगों की मौत हो गई. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. राज्य में भी एक दिन में ही 436 नए कोरोना संक्रमित मिले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट  - Bihar Chief Minister Nitish Kumar also became Corona positive isolated  himself ntc - AajTakइनमें सबसे अधिक पटना जिले में 192 मरीज मिले; जिनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1312 तक पहुंच गयी है. मंगलवार को पटना एम्स में 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई.coronavirus cases in bihar today 4786 new covid patients found active  patients number reach above 23 thousand - बिहार में लगातार बढ़ रहा है कोरोना,  एक दिन में मिले 4786 नए केस,

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2344 हो गई है. पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया व पूर्णिया में 12-12, बेगुसराय में 11, बांका व मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में नौ, सीवान और औरंगाबाद में आठ-आठ नए संक्रमित पाए गए.

हालांकि, राज्य के लिए राहत की बात यही है कि अभी कोरोना संक्रमण दर सिर्फ 0.34 प्रतिशत है. लेकिन, पटना में पटना में संक्रमण दर चिंता का कारण बनता जा रहा है. अब यह आंकड़ा 2.85 प्रतिशत पहंच गया है. इसके बाद बांका और बेगुसराय में कोरोना संक्रमण दर क्रमश : 4.32 और 1.48 प्रतिशत है.coronavirus news vaccine omicron variant live updates january 7 2022 |  Bihar Coronavirus News: बिहार में मिले 3048 नये कोरोना मरीज, सभी जिलों में  फैला संक्रमण

Advertisement

बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है. कोरोना के बढ़ते खतरे का हाल ये है कि बिहार सरकार के छह मंत्री इसकी चपेट में आ चुके हैं, साथ ही कुछ और मंत्रियों की सेहत ठीक नहीं बताई जा रही है. कुछ विधायक भी इसकी चपेट में हैं.

जिन मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जयंत राज और मंत्री विजय चौधरी शामिल हैं. सभी अपने आवास में ही होम आइसोलेशन में रह कर चिकित्सकों की निगरानी में हैं.bihar corona update 4 killed in corona in patna 432 newly covid 19 infected  - पटना में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, चार की मौत, 432 नए संक्रमित मिले

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना का मामला पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है. अभी बिहार में 1800 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बिहार में रोज 1 लाख 25 हजार से ज्यादा जांच की जा रही है. जांच करने के मामले में बिहार देश मे सबसे ऊपर है और स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

2013 में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट मामले में चार को फांसी की सजा

News Times 7

SEBI ने मुकेश अंबानी और रिलायंस पर लगाया 40 करोड़ रुपए का जुर्माना, ये है पूरा मामला…

News Times 7

हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 15 मौतें, 828 रोड बंद, मनाली-सोलन में बारिश ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़