News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मंगलवार से देश के हवाई मानचित्र पर आया देवघर नगरी ,बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की हुई घोषणा

देवघर. बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर भी मंगलवार से देश के हवाई मानचित्र पर आ गया है. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने झारखंड के 3 और शहरों में हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री ने बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की. बता दें, इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने से झारखंड में कुल 5 हवाई अड्डे हो जाएंगे. रांची के बाद देवघर में भी हवाई अड्डा ओपन हो गया है.  मंगलवार को ही देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता से आने वाली फ्लाइट ने लैंड किया.झारखंड के हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज, देवघर और बोकारो से जल्द उड़ेंगी  फ्लाइट्स,तैयारी लगभग पूरी - YouTube

इस दौरान ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे. पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है. पहले राज्य में 20 एयरक्राफ्ट मूवमेंट होती थी वही आज यह बढ़कर 56 पर पहुंच चुकी है.जानिए क्‍या है कालापानी, जिस पर भिड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं नेपाल और  भारत | All about Kalapani the new boiling point between India and Nepal -  Hindi Oneindia

वहीं इससे पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी जी द्वारा पूरा किया जा रहा है, हम भाग्यशाली हैं. आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जो हम सपने देखते है और वो जब साकार होता है, हम उसे हकीकत में अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है. उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच प्रधानमंत्री जी आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है
झारखंड देश को अपनी छाती फाड़ कर बरसो से कई चीजे उपल्ब्ध करा रहा है,और आज बारी है और हमे उम्मीद है की जिस तरह से हमने ये एयरपोर्ट बनाया है.

Advertisement

‘300 विस्थापित परिवार का शुक्रिया’

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए 300 परिवार विस्थापित हुए उन्हे शुक्रिया उन्होने अहम भूमिका निभाई. राज्य सरकार हमेशा देश को आगे बढाने में अपना योगदान दिया है. निश्चित रूप में अगर केंद्र का साथ रहा तो मैं कहना चाहूंगा कि अगले 5 सालो में में झारखंड देश के अग्रणी राज्यो में होगा.Air Service: जल्द ही बोकारो से पटना, कोलकाता और नई दिल्ली के लिए उड़ेंगे  विमान, इस साल देवघर इंटरनेशनल हवाईअड्डा भी होगा चालू - Air service for New  Delhi, Patna ...

Advertisement
Advertisement

Related posts

दो दिन बाद दस्तक देगा मानसून, समय से पहले पहुंचेगा केरल

News Times 7

बार काउंसिल के खिलाफ एकजुट हुए लॉ के छात्र , पञ लिखकर लगाई गुहार

News Times 7

सत्ता में आए तो 50 रुपये में मिलेगी अच्छी शराब, सरकार के लोग बेच रहे घटिया ब्रांड – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़