News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना 24 घंटे में ​मिले 16,678 नए केस, सक्रिय मामले 1.30 लाख के पार, सजगता जरुरी

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,678 नए मामले दर्ज हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 14,629 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329 हो गई है. अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,713 है. अब तक कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,29,83,162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.5% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.Corona virus Update covid 19 cases rapidly increased in india | Corona  Update: तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, दिल्ली-महाराष्ट्र, यूपी में फिर बढ़  रहे है केस | Patrika News

हालांकि, दैनिक सकारात्मकता दर में वृद्धि हुई है और यह 5.99% पहुंच गया है. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केस लोए में 2,023 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए थे और 42 मौतें हुई थीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,25,454 हो गई है. भारत में, कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.

अब तक 198.88 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 10 जुलाई तक 86,68,88,980 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 2,78,266 नमूनों की रविवार को जांच की गई. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 198.88 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब साप्ताहिक कोविड-19 सकारात्मकता दर 4.18 प्रतिशत है.Covid-19 In India Latest Update: हार रहा कोरोना, घट गई मौत की संख्या, तेजी  से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज

Advertisement

ये हैं देश के सबसे सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,04,024 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं और 1,47,976 लोगों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर केरल है. शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक केरल में अब तक 66,73,029 ​लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 70,150 मरीजों की मौत हुई है. तमिलनाडु 35,01,529 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तीसरे और कर्नाटक 39,79,021 मामलों और 40,081 मौतों के साथ चौथे स्थान पर है.coronavirus lockdown 3 india records 126-coronavirus-deaths-and-2958-new-cases-in-24-hours-covid19  Coronavirus India latest updates - देश में जारी है कोरोना के मामलों में  उछाल, 24 घंटे में 126 मौतें और ...

किन राज्यों में दर्ज हो रहे हैं Covid के ज्यादा मामले?
देश के कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में फिर दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है. बीते दिन राज्य में कोरोना के 2,591 नए मामले सामने आए. अच्छी बात यह रही कि कोई डेथ रिपोर्ट नहीं हुई. तमिलनाडु में बीते दिन 2,537 नए कोविड केस सामने आए. वहीं केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,884 नए मामले दर्ज हुए. कर्नाटक में 942 नए मामले सामने आए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता का प्रहार -लिस्ट भेजें पर ढाई लाख किसानों को नहीं मिला पीएम किसान निधि

News Times 7

मोदी सरकार में महंगाई बनी लुगाई ,पहले थी भौजाई ,वित्त मंत्री ने कहा ,भारत में ज्यादा नहीं है महंगाई

News Times 7

मीराबाई जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने मथुरा में जनसभा को किया संबोधित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़