News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सपा के साथ टूट सकता है सुभासपा का रिश्ता फिर भी राजभर बोले – मेरी तरफ से ‘ऑल इज वेल’

बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच जारी बयानबाजी के बाद गठबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि सपा-सुभासपा गठबंधन में दरार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उनकी तरफ से सब ठीक है. उन्होंने कहा कि वे गठबंधन का धर्म निभा रहे हैं और वे तलाक नहीं दे सकते, क्योंकि कमजोर कभी तलाक नहीं देता. साथ ही राजभर ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव गठबंधन तोड़ते हैं तो फिर वह भविष्य की रणनीति पर विचार करेंगे.

बलिया में पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि मेरी तरफ से ऑल इज वेल है.उन्होंने कहा कि हम तलाक नहीं दे सकते. कमजोर कभी तलाक दिया है क्या? उन्होंने कहा कि सपा-सुभासपा गठबन्धन में कोई दरार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हम गठबंधन धर्म को लेकर कटिबद्ध हैं. राजभर ने कहा कि अखिलेश गठबंधन तोड़ेंगे तो देखा जायेगा. उसके बाद हम नया गठबंधन बनाएंगे.om prakash rajbhar met akhilesh yadav likely over alliance in bypoll | ओमप्रकाश राजभर ने की अखिलेश से मुलाकात, सपा से गठबंधन की अटकलें | Patrika News

यशवंत सिन्हा के समर्थन के लिए नहीं बुलाया
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी ने हमसे समर्थन की अपील की है, जबकि यशवंत सिन्हा जी के समर्थन के लिए अखिलेश जी अगुवाई कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने को प्रेस कांफ्रेंस की थी उसमें उन्हें नहीं बुलाया गया. राजभर ने कहा कि गठबंधन के अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी  को बुलाया गया था.

Advertisement

द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन
गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसमें शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर दोनों शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद सीएम योगी द्वारा एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आयोजित डिनर में शिवपाल यादव और राजभर दोनों शामिल हुए और उन्होंने उनका समर्थन किया है. मुख्यमंत्री के डिनर डिप्लोमेसी के बाद सुभासपा और सपा गठबंधन को लेकर कयास शुरू हो गए हैं.

Advertisement

Related posts

चीन की कंपनी Vivo को एक और झटका

News Times 7

Tecno Phantom X स्मार्टफोन 48MP डुअल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स कहाँ मिलेगा

News Times 7

कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता लखनऊ एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना बरामद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़