News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पत्‍नी रंजीत रंजन ने ट्वीट करके मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को दी चेतावनी

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पत्‍नी रंजीत रंजन ने ट्वीट करके मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. इस ट्वीट में रंजीत रंजन ने कहा है, नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना नेगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं.बाहुबली की पत्नी ने सीएम नीतीश को दी चौराहे पर खड़ा करने की धमकी, किया बड़ा  दावा
इससे पहले रंजीत रंजन ने कहा था कि पप्पू यादव जी का कुछ दिन पहले ही गंभीर बीमारी का ऑपरेशन हुआ था. डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को बोला था, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही वो जिद कर बिहार की जनता की सेवा करने चले गए. यादव बहुल सुपौल लोकसभा सीट पर क्या रंजीत रंजन एक बार फिर देंगी जदयू-भाजपा  के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर • Marginalisedअपनी सेहत का खयाल नहीं रखते हुए दिन रात वो बिहार के लोगों की सेवा कर रहे थे इसके बावजूद बिहार की सरकार ने उन्हें पुराने मामले में गिरफ़्तार कर लिया, इसके पीछे गहरी साजिश है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल में सबको मिलकर मुकाबला करने की जरूरत है राजनीति की नहीं.पप्पू यादव की पत्नी ने दी नीतीश कुमार को ये धमकी
जानें पप्‍पू यादव के बेटे ने क्‍या कहा

वहीं पप्पू यादव के बेटे सार्थक जो कि क्रिकेटर भी हैं अपने पिता की गिरफ़्तारी के बाद सामने आए और अपने गुस्से का इज़हार किया. सार्थक ने ट्वीट कर कहा, ‘जितनी हिम्मत मेरे पिता को थाने में रखने और गिरफ़्तार करने में दिखाई है, नीतीश कुमार जी पिछले कुछ घंटो में काश उतना ज़ोर अस्पतालों की निगरानी में लगाया होता तो उतना मेरे पापा को घर से बाहर नही निकलना पड़ता. बिहार को मेरे पिता की ज़रूरत है, राजनीतिक दुश्मनी की नहीं. मेरे पिता हमेशा से जरूरत मंद लोगों की सेवा करते रहे हैं. इस बार भी वही कर रहे थे लेकिन पता नहीं क्यों ये सरकार को नागवार गुजर गया


जब पप्पू यादव की पेशी के लिए देर रात खुला कोर्ट
पटना से हुई गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव के समर्थकों के भारी विरोध के बीच मधेपुरा ले जाया गया. रात के लगभग 10:50 बजे 30 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट लाया गया. पप्पू यादव की पेशी के लिए रात 11 बजे मधेपुरा सिविल कोर्ट को खोला गया. कोर्ट के कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंचे जहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पप्पू की पेशी हुई. पेशी के दौरान उन्होंने कोर्ट के सामने अपनी बीमारी का भी हवाला बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की मांग की.National President of Jan Adhikar Party and former MP Pappu Yadav has  started a hunger strike at Veerpur Jail in Supaul. | जेल में भूख हड़ताल पर  बैठे पप्पू यादव, सुविधाएं मुहैया

Advertisement

पप्पू यादव की पेशी को लेकर बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, फिर भी सैकड़ों समर्थक रात के अंधेरे में जगह-जगह डटे दिखे. न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पूर्व सांसद को रिमांड टू जेल का आदेश देते हुए 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बीरपुर (सुपौल) जेल भेज दिया और बेहतर इलाज की व्यवस्था का भी आदेश दिया. रात में करीब 12 बजे प्रशासन उन्हें बीरपुर जेल लेकर चली गई.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने आवास पर ही किया नजरबंद

News Times 7

संगरूर लोकसभा उपचुनाव में जीत की खातिर आम आदमी पार्टी ने झोंकीं पूरी ताकत

News Times 7

दुर्गापूजा से पहले बंगाल में फिर से गिर सकता भाजपा का विकेट, बड़े नेता सब्यसाची दत्त थामेंगे TMC का हाथ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़