News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में दुहराया जा रहा है जंगलराज पार्ट -2 ,पटना के टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिमांड

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले एक शख्स के अपहरण का मामला सामने आया है. अगवा किए गए अश्वनी कुमार नामक शख्स की पत्नी निक्की कुमारी से 3 लाख 30 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की गई है. मिक्की कुमारी की लिखित शिकायत पर शास्त्री नगर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सचिवालय एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में गठित तीन अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी है. देर रात तक अश्वनी की बरामदगी नहीं हो सकी है. फिलहाल पटना पुलिस के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.Patna Gold Loot Case: 8 नहीं लगभग बल्कि 10 किलो सोने की हुई थी लूट, तीन  गिरफ्तार - patna iifl company gold loot case police arrested three  criminals in case bramk – News18 हिंदी

कारोबारी अश्वनी कुमार की पत्नी मिक्की की माने तो बुधवार सुबह उनके पति को किसी ने कॉल किया जिसके बाद बाइक लेकर निकल गए. काफी देर तक जब नहीं लौटे तब मिक्की ने उनके नंबर पर कॉल किया. अश्वनी ने फोन रिसीव किया और बताया कि नागेंद्र तिवारी के लोगों ने उसे उठा लिया है मुझे उठाकर फतुहा लाया गया है और 3 लाख 30 हज़ार रुपये की मांग की गई है. उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया.गुरुवार को चार बार पति के मोबाइल से पत्नी मिक्की के मोबाइल पर फोन आया.

इसके बाद मिक्की शास्त्रीनगर थाने पहुंच गई और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. नागेंद्र तिवारी पटना के ही बेउर थाना क्षेत्र केएसके विहार कॉलोनी का रहने वाला है. अश्वनी से उसके कारोबार के संबंध रहे हैं. निक्की की माने तो दूसरे दिन यानी गुरुवार को उसके पति के मोबाइल से 4 बार कॉल आया पति ने शाम 5 बजे रुपए लेकर हाजीपुर पुल के पहले टेंपो से उतरने को कहा और बताया कि वहां कोई एक व्यक्ति उसकी बाइक और मोबाइल लेकर खड़ा रहेगा उसे ही पैसा दे देना है तब वे लोग उसे रिहा कर देंगे.बकरीद-बिहार में अलर्ट, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक रहेगी पुलिस-प्रशासन की  नजर - India City Live

Advertisement

भू माफिया का कनेक्शन आया सामने 

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस अपहरणकांड में भू माफिया का हाथ सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर रुपयों का वाद-विवाद चल रहा है. पुलिस तकनीकी जांच से अपहरणकर्ताओं के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है. संभव है कि जल्द ही इस पूरे मामले में अगवा किए गए अश्वनी को बरामद कर लिया जाए

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल पर बात

News Times 7

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ लेफ्ट की हुई बड़ी जीत

News Times 7

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1लाख 31 के पार वही 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़