नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम हुआ. दिल्ली कई शहरों से बेहतर है.’ साथ ही उन्होंने इस साल आने वाले सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर प्लान जारी किया है. इस प्लान के तहत राज्य सरकार ने पूरी दिल्ली में 13 हॉस्टपॉट चिन्हित किया है, जिसके लिए एक्शन प्लान बनाया गया है और हर एक हॉटस्पॉट के लिए वॉर रूम बनाया गया है.
Advertisement
Advertisement